सोची-समझी रणनीति के तहत झारखण्ड में स्वयं को मजबूत बनाने में लगी आजसू, सितम्बर तक एक लाख सक्रिय कार्यकर्ता बना लेने की वृहत तैयारी
कार्यकर्ता सक्रियता और एकाग्रता से मंजिल हासिल करने की जिद्द और जुनून पैदा करें। बौद्धिक स्तर पर पार्टी की पृष्ठभूमि का दायरा बढ़ाकर राजनीतिक हालात बदलना ही हमारा मकसद है। महाधिवेशन से पहले पार्टी एक लाख सक्रिय और पदेन कार्यकर्ताओं की कतार खड़ी कर लेगी। यह कतार नेतृत्व संभालेगी और समाज के अंतिम पायदान को जगायेगी। उक्त बातें आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने राजदरबार, बुंडू, रांची में आयोजित तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के एकदिवसीय ग्राम प्रभारी सम्मेलन के दौरान कही।
सुदेश महतो ने कहा कि झूठ और लूट की बुनियाद पर टिकी सरकार ने झूठे वादें और झूठे सपने दिखाकर जनादेश तो लिया लेकिन सत्ता मिलते ही झारखंडियों के साथ विश्वासघात कर दिया, जनादेश का अपमान करना शुरू कर दिया। आलम तो ये है कि तीन वर्षों के कार्यकाल में ये अपने वादों, अपने मेनिफेस्टो के अनुसार एक कदम भी नहीं चले। युवा, महिलाएं, अनुबंधकर्मी अपना हक मांगने के लिए सड़कों पर उतरते हैं तो सरकार उनपर लाठियां बरसाती हैं।
उन्होंने कहा कि हमें इस प्रदेश की ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए चुनौतियों को स्वीकार करते हुए राजनीति में अपनी भूमिका और जगह सुनिश्चित करनी होगी। आने वाले समय में राजनीतिक एवं सामाजिक परिदृश्य बदलने का संकल्प लेकर बढते रहना है। इधर आजसू पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि अप्रैल माह को पार्टी सामाजिक न्याय माह के रूप में मनाएगी। इस दौरान कई कार्यक्रमों का अयोजन किया जायेगा, जो इस प्रकार हैं –
पांच अप्रैल को पूरे राज्य में रघुनाथ महतो शहादत दिवस समारोह का आयोजन, 11 अप्रैल को सिदो कान्हू जयंती समारोह का आयोजन। 13 अप्रैल को सभी जिलों में नियोजन नीति, जातीय जनगणना, आरक्षण और नौकरी के सवाल को लेकर जिला स्तरीय सामाजिक न्याय मार्च। 14 अप्रैल को बाबा साहेब आंबेडकर जयंती का आयोजन सभी विस क्षेत्रों में। 23 अप्रैल को राज्यस्तरीय सामाजिक न्याय मार्च रांची में। 25 अप्रैल को शहीद गंगा नारायण सिंह की जयंती समारोह का आयोजन। 27 अप्रैल को अनुसूचित जनजाति महासभा का राज्य स्तरीय सम्मेलन भोगनाडीह, साहेबगंज में। 30 अप्रैल को अनुसूचित जाति महासभा का राज्यस्तरीय सम्मेलन चतरा में। 6,7 एवं 8 अक्टूबर को केंद्रीय महाधिवेशन रांची में।