रामगढ़ के संजीव कुमार चड्ढा के घर से चोरी की गई लाखों रुपये व जेवरात के चोर आकाश धनक को रामगढ़ पुलिस ने सागर (मध्य प्रदेश) से किया गिरफ्तार, रुपये व गहने बरामद, 48 घंटे के अंदर ही मामले का पटाक्षेप
29 नवम्बर को रामगढ़ थाना अन्तर्गत द वेब्स रेस्टुरेंट, शिवाजी रोड, रामगढ़ के मालिक संजीव कुमार चड्डा के स्टॉफ आकाश धनक के द्वारा घर का अलमीरा तोड़ कर नकद करीब 20 लाख रूपये एवं सोने, चांदी, हीरे के जेवरात की चोरी की घटना के आरोप में रामगढ़ थाने में कांड सं० 370/2024, दिनांक-30.11.2024, धारा-341 (4) / 305 (ए) बी०एन०एस० के तहत दर्ज कराया गया था।
इस कांड की गंभीरता को देखते हुए अजय कुमार (भा०पु०से०) पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा कांड के उदभेदन एवं चोरी गए नकदी एवं जेवरात की बरामदगी हेतु परमेश्वर प्रसाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम (SIT) का गठन किया गया। विशेष छापामारी टीम गठित होते ही उक्त टीम ने अपना काम करना प्रारम्भ कर दिया।
गठित (SIT) टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं सी०सी०टी०वी० फुटेज का गहण अवलोकन करने पर ज्ञात हुआ कि नामजद प्राथमिकी अभियुक्त के द्वारा मुंह में मास्क लगा कर दूसरे घर के छत के माध्यम से वादी के घर में घुसकर अलमीरा तोड़कर जेवरात एवं नकदी की चोरी कर ली गयी है तथा चोरी करने के उपरांत उसी रास्ते से भाग गया।
पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा गठित टीम को तत्वरित अनुसंधान के लिये राज्य से बाहर जिला-सागर (मध्य प्रदेश) भेजा गया। गठित टीम द्वारा सागर जिला के स्थानीय पुलिस के सहयोग से प्राथमिकी अभियुक्त आकाश धनक, उम्र 27 वर्ष, पिता-संतोष उर्फ रघु धनक, ग्राम-मछरिआई, संत कबीर वार्ड नं0-37, गुड्डा, पार्षद घर के पीछे थाना-मोतीनगर, जिला-सागर (मध्य प्रदेश) को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर कांड में चोरी गई नकदी में से कुल-14,31,120/ रूपये एवं जेवरात को बरामद किया गया है। अजय कुमार (भा०पु०से०) पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के तत्परता से इस कांड का उदभेदन 48 घंटे के अन्दर किया गया है तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं चोरी हुई नकदी, जेवरात की बरामदगी हो पायी है। अभियुक्त को ट्रांजिट रिमांड पर मध्य प्रदेश से रामगढ़ लाया गया है जिसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।