अखिलेश की सपा मुलायम ढाहे, मुलायम कहे फिर से मोदी पीएम बन जाये
लीजिये, भाजपाइयों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि लोकसभा में समाजवादी पार्टी के जन्मदाता मुलायम सिंह यादव वो बाते कह देंगे, जो बात कभी कोई विरोधी दल का नेता कह ही नहीं सकता। लोकसभा में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव ने कहा कि वे चाहते है मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें।
मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में साफ कहा कि हमलोग इतने बहुमत में नहीं आ सकते हैं, प्रधानमंत्री जी आप फिर बने प्रधानमंत्री, मेरा कामना है कि जितने माननीय सदस्य हैं, वो दोबारा जीतकर आएँ, ये हमारी इच्छा है। कमाल है, एक समय था जब इसी सदन में भाजपा का खिलाफत करनेवाले नेताओं का समूह भाजपा को हम दो–हमारे दो का नारा लगाता था।
आज उसी लोकसभा में कभी भाजपा का घुर विरोधी रहनेवाले मुलायम सिंह यादव, नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनने की बात कह रहे हैं। कुछ राजनीतिक पंडितों का मानना है कि दरअसल मुलायम सिंह यादव ने इतनी बड़ी बात ऐसे ही नहीं कह दी। चूंकि उनके मन में आज भी इस बात का कसक है कि उनके बेटे अखिलेश ने उन्हें पूरे यूपी से एक तरह से आउट कर, उनका सिंहासन अपने पास रख लिया, यहां तक की सपा से भी दरबदर कर दिया।
आज मुलायम सिंह यादव की स्थिति मुगल काल के बादशाह शाहजहां की तरह हो गई है, जिसके बेटे औरंगजेब ने सत्ता पाने के लिए शाहजहां से उसकी सारी शक्ति छीन ली थी, और खुद शहंशाह बन गया, ऐसे में मुलायम सिंह अब करेंगे क्या? एक उनका जो सपना था, यूपी को अपने कब्जे में कर, खुद पीएम बनना, उस सपने को उनके बेटे ने ही तोड़ दिया।
ऐसे में वे कैसे बर्दाश्त करेंगे कि कोई और पीएम की कुर्सी तक पहुंचे, इसलिए सबसे बेहतर रहेगा कि नरेन्द्र मोदी ही प्रधानमंत्री बने, यहीं कारण रहा कि उनके दिल से ये बात निकल गई, अब इसका कितना प्रभाव पड़ेगा, ये तो बाद में पता चलेगा, पर भाजपाइयों के लिए लोकसभा में मुलायम सिंह का ये बयान संजीवनी का काम कर गया और यूपी में अखिलेश और सपा–बसपा गठबंधन में एक तरह से उधेड़बून की स्थिति तो जरुर ही ला दी, एक ओर कांग्रेस में प्रियंका के आगमन ने सपा–बसपा की नींद उड़ाई और दूसरी ओर मुलायम सिंह का ये बयान तो लगता है कि सपा–बसपा को कहीं का न छोड़ा।