झारखण्ड के सभी उपायुक्तों को ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान की जांच तीन दिनों के अंदर पूरा करने के आदेश, आपदा प्रबंधन विभाग से होगी किसानों के नुकसान की भरपाई
पिछले दो दिनों से झारखण्ड के कुछ इलाकों में हो रही ओलावृष्टि और उससे हो रहे फसलों के नुकसान का मामला सूचना के दौरान अनन्त प्रताप देव और प्रदीप यादव ने उठाया। दोनों का कहना था कि राज्य में किसानों के हालत पस्त है। ओलावृष्टि ने भारी तबाही मचाई है, जिसके कारण राज्य के किसानों की हालत बिगड़ी हुई है।
प्रदीप यादव का कहना था कि चूंकि राज्य सरकार ओलावृष्टि के कारण हुई तबाही का जायजा लेकर, किसानों को कुछ न कुछ लाभ तो पहुंचायेंगी ही, लेकिन उसके पहले उन किसानों को, जिनकी ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद हो गई हैं। उन्हें तत्काल कुछ आर्थिक सहायता मिल जाती तो उनके लिए बेहतर होता। दोनों विधायकों का कहना था कि पलामू में ओलावृष्टि से कुछ ज्यादा ही तबाही हुई है। इसलिए उधर ध्यान देने की ज्यादा जरुरत हैं।
किसानों और राज्य में हो रही ओलावृष्टि पर सदन में जवाब देते हुए कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि फिलहाल उन्होंने राज्य के सभी उपायुक्तों को उनके इलाके के सारे प्रखण्डों में हुए ओलावृष्टि और उससे हुए नुकसान का जायजा लेने का आदेश दे दिया है। साथ ही यह भी कहा है कि तीन दिनों के अंदर वे इस पूरे प्रकरण की जांच करवा लें। जैसे ही जांच तीन दिन के अंदर पूरी हो जायेगी। हम किसानों को उनके नुकसान की भरपाई आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा यथाशीघ्र कर देंगे।