राजनीति

अप्रैल 2023 में अम्बेडकर स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स का धनबाद में धूमधाम से मनेगा रजत जयंती समारोह

धनबाद के जगजीवन नगर में अम्बेडकर स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स के हेड क्वार्टर ट्रेनिंग सेंटर में अम्बेडकर स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स की एक सभा आयोजित की गई। जिसमें संस्था के संरक्षक, पदाधिकारियों, सदस्यों एवं खिलाड़ियों के साथ अन्य गण्यमान्य जन उपस्थित हुए। सभा की अध्यक्षता करते हुए अम्बेडकर स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स के अध्यक्ष सह मुख्य प्रशिक्षक अनिल बांसफोर ने जानकारी देते हुए कहा कि यह बहुत ही हर्ष की बात है कि अम्बेडकर स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स का जो सफर 15 एवं 16 जनवरी 1998 को प्रेमचंद नगर स्थित हनुमान मंदिर में हरि कीर्तन के साथ शुरू हुआ था वह सफलता की ऊंचाई को छूते हुए आज यहां तक पहुंचा है।

इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि
1. मार्च माह में अखंड हरि कीर्तन,
2. अप्रैल माह में भव्य तरीके से संस्था की 25वीं वर्षगांठ,
3. मार्शल आर्ट्स खेल महोत्सव के तहत राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता एवं
4. सम्मान समारोह कर पूरे देश से समाजसेवियों को बुलाकर अम्बेडकर अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेगा।

इस अवसर पर गोपाल सिंह संस्था के मुख्य संरक्षक एवं पूर्व बीसीसीएल – सीसीएल सीएमडी सह कोल इंडिया पूर्व चेयरमैन, सुशील भारती संस्था के संरक्षक एवं रूरल संपादक प्रभात खबर बिहार, इंद्रजीत सिंह वरिष्ठ पत्रकार, ललन चौबे संस्था के संरक्षक एवं राष्ट्रीय सचिव इंटक, बिजय झा संस्था के संरक्षक एवं पूर्व बियाडा अध्यक्ष, आर एस तिवारी जी इंटक, प्रमोद कुमार पीएम सेंट्रल हॉस्पिटल, लिम्का बुक रिकॉर्ड धारी सुनील कुमार बांसफोर, अमरजीत कुमार बांसफोर, मुकेश कुमार बांसफोर, फेंसिंग के स्टेट प्लेयर कृष्णा कुमार बांसफोर, रूपेश कुमार, अखिलेश कुमार बांसफोर, नीतेश कुमार के साथ-साथ मुकेश कुमार, जय कुमार, चंदन कुमार, राज कुमार, रामा कुमार आदि गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।