अपनी बात

जब तक चल रहा है, चल रहा है, भाजपा का गुब्बारा फूटना तय है, 2024 में खासकर झारखण्ड में भाजपा छः सीटों से ज्यादा नहीं जीत पायेगी, ये गिरह बांध लीजिये – एक समर्पित भाजपा कार्यकर्ता

जब  तक चल रहा है, चल रहा है, गुब्बारा इनका भी फूटेगा, घबराते क्यों हैं? ये तो वक्त है, किसी का नहीं रहा है तो इनका कैसे रहेगा? 1984 का वक्त देखिये। जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या हुई, और उसके बाद जैसे ही लोकसभा का चुनाव एनाउंस हुआ। उस वक्त तो कांग्रेस ने चार सौ पार का नारा भी नहीं दिया था, लेकिन देश की जनता ने तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी को 400 से भी ज्यादा सीटें दे दी थी।

ये बेचारे मस्ती में है। कुछ काम बेहतर करवाये हैं। उन्हें लगता है कि उन कामों के आधारों पर जनता उन्हें 400 पार करा देगी। अब ऐसे भी जनता इन्हें 400 पार करा दें तो ठीक है, नहीं तो नीचे लटका दें तो भी ये कुछ नहीं कर सकते, क्योंकि यहां तो लोकतंत्र है। यहां की जनता ने फील गुड वाले लोगों को भी फील गुड करा दिया है। इसलिए इनका गुब्बारा कब फूटेगा ये तो फिलहाल कुछ कह नहीं सकते।

लेकिन पूरा विश्वास है कि एक न एक दिन इनका गुब्बारा भी फूटेगा और 2024 ने उस गुब्बारे को फोड़ने की डेट एक तरह से मुकर्रर कर दी है। उसका मूल कारण है कि आप इतने आगे बढ़ गये कि अपनी जीत की अहंकार में जनता को भी ठिकाने लगा दिया और अपराधियों को टिकट ही नहीं दी, बल्कि उसकी जीत के लिए जोर भी लगा दिया और उसके इशारे पर ऐसे लोगों को शो कॉज कर दिया।

जिनकी भाजपा के प्रति निष्ठा पर किसी की हिम्मत नहीं कि अंगूली उठा दें। लेकिन अब तो नई भाजपा है। सज्जनवृंद को छोड़ सकते हैं, लेकिन अपराधियों-बाहुबलियों को छोड़ दे, तो फिर पैसा कहां से आयेगा? महत्वाकांक्षाएं कहां से पूरी होगी? अपने परिवार की जो आशाएं हैं, वो कैसे पूरी होगी? जो अखबार चलानेवाले और अखबार में काम करनेवाले मठाधीश हैं, उनके शौक कैसे पूरे होंगे?

अपराधियों का जमावड़ा जो पत्रकारिता क्षेत्र में उमड़ा हैं, उनका भला कैसे होगा? आखिर सब का ख्याल तो रखना ही होगा। ये सारी बातें किसी और ने नहीं, बल्कि एक समर्पित भाजपा कार्यकर्ता ने विद्रोही24 से कही। जो कल के धनबाद कार्यालय में आयोजित भाजपा की विशेष बैठक में मौजूद था।

जिस बैठक में भाजपा के महान नेता यानी भाजपा का कर्मकूटनेवाले कर्मवीर सिंह, जेवीएम से भाजपा में आये नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, फारवर्ड ब्लॉक से भाजपा में आई निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता, जेवीएम से भाजपा में आये बाघमारा के दबंग भाजपा विधायक, टाइगर फोर्स के जन्मदाता, सजायाफ्ता, अखबारों में अपने दबंगई के विज्ञापन छपवानेवाले, बाबूलाल मरांडी के दुलारे ढुलू महतो तथा टाइगर फोर्स के कई जवान  मौजूद थे।

उक्त समर्पित भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस तो 100 साल से भी ज्यादा टिक गई। लेकिन भाजपा में तो 2024 में ऐसा घुन लगा है कि यह घुन भाजपा को अंततः सड़ाकर ही दम लेगा, क्योंकि पूरी भाजपा का झारखण्ड में जेवीएमकरण हो चुका है। कर्मवीर सिंह जैसे लोगों ने भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं को ठिकाने लगा दिया है।

जिसके कारण भाजपा की स्थिति इस लोकसभा में चुनाव में गड्डमगड्ड हो गई है। राजनीतिक पंडित बताते है कि इस लोकसभा चुनाव में खासकर झारखण्ड में भाजपा छः सीटों से ज्यादा नहीं जीत पायेगी। उसका मूल कारण झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन का भाजपा का भूत झाड़ देना और पूरी पार्टी का बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में जेवीएमकरण हो जाना है।