राजनीति

मोदी जितना गारंटी दें, एक गारंटी झारखण्ड से भी ले लें, लोकसभा में जिस मधु को चाटकर वे जीत का सपना देख रहे हैं, यहा की जनता उन पर वोट का कोड़ा इस बार बरसाने को तैयार हैः झामुमो

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने धनबाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन और उनके द्वारा दिये गये भाषण पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री के भाषण को राजनीतिक प्रवचन करार दिया। झामुमो के केन्द्रीय महासचिव व प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा का मतलब ही होता है – भरपूर जीयो पूंजीपतियों। सुप्रियो ने यह भी कहा कि जिन्होंने अपने वैवाहिक जीवन की गारंटी ही नहीं निभाई, ऐसे व्यक्ति को परिवार की समझ क्या होगी?

सुप्रियो ने कहा कि देश के स्वतंत्रता के पूर्व से ही झारखण्ड के रेल मंडल तथा चक्रधरपुर रेल मंडल सर्वाधिक राजस्व देनेवाला रेलमंडल वर्तमान में भी हैं तो ये रेल का झुन-झुना किसको दिखा रहे हैं? सुप्रियो ने कहा कि भ्रष्टाचार की बात करनेवाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, हेमन्ता विश्वशर्मा, अजीत पवार, प्रफुल्ल पटेल, नारायण राणे, बी एस येदुरप्पा, शुभेन्दू अधिकारी जैसे लोगों, जिसको वे कभी स्वयं भ्रष्टाचारी घोषित कर चुके थे, आज स्वयं के पहने टोपी में नग जैसे क्यों दिख रहे थे।

सुप्रियो ने कहा कि आदिवासी की बात करनेवाले प्रधानमंत्री, कानून व्यवस्था की बात करनेवाले प्रधानमंत्री मणिपुर क्यों भूल जाते हैं। क्या मणिपुर देश का हिस्सा नहीं हैं। कठुआ प्रधानमंत्री के लिये गर्व का विषय हो सकता है क्या? प्रधानमंत्री ने जिसे बेटी कहा, उस बेटी पर भाजपा के ही एक सांसद ने कैसे हाथ लगा दिया और उस हाथ को प्रधानमंत्री मजबूत करने में क्यों लगे हैं?

सुप्रियो ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जहां भाषण दे रहे थे, उन्हें शायद नहीं मालूम कि वो झारखण्ड की मिट्टी है और झारखण्ड उनके जैसे महाजनी सोच रखनेवाले लोगों के खिलाफ हमेशा कई बार लड़ा है और उन्हें परास्त किया है, क्योंकि झामुमो जानता है कि –

जुल्मी कब तक जुल्म करेगा, सत्ता के गलियारों से।

अब जर्रा-जर्रा गूंज रहा है, परिवर्तन के नारों से।।

सुप्रियो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कभी भी ये न भूलें कि जिनकी (हेमन्त सोरेन) आवाज को उन्होंने छल-प्रपंच के द्वारा जेल में बंद करने का काम किया है। उस जेल की चारदिवारी तो हैं, पर आकाश खुला है। उनकी (हेमन्त सोरेन की) आवाज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कानों तक जरुर आती होगी – मैं हेमन्त हूं, झारखण्ड झुकेगा नहीं।

सुप्रियो ने कहा कि प्रधानमंत्री एक विशाल पार्टी के नेता है, पर जिस शख्स ने इन्हें जमकर चौदह सालों तक अभद्रतावाली भाषा से नवाजा, आज वे उसी को अपनी पार्टी के नेता बना रहे हैं। सुप्रियो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जितनी भी गारंटी दे दें, एक गारन्टी झारखण्ड से भी ले लें, कि आगामी लोकसभा में मधु को चाटकर आप जो चुनाव जीतने का सपना देख रहे हैं, वहीं जनता अपना वोट का कोड़ा आप पर बरसायेगी।