राजनीति

पिछले चार-पांच महीनों से राज्य में जहरीला बीज बोनेवाले इन भाजपाइयों से पूछिये कि सेना, बैंक, रेलवे जहां ज्यादातर युवा नौकरी करते थे, उन नौकरियों को किसने बंद कियाः हेमन्त

झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) के अंतर्गत आज कोल्हान प्रमंडल की क्रांतिकारी भूमि की लगभग छः लाख बहनों के बैंक खाते में सम्मान राशि प्रदान करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि विगत 4-5 महीने से विपक्ष अपना जहरीला बीज बोने में लगा हुआ है। यहां के विपक्ष के नेताओं से कुछ नहीं हो रहा तो अन्य राज्यों से नेताओं को लेकर आये हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के जितने अल्पसंख्यक समुदाय हैं। उन सभी को भाजपा, बांग्लादेशी के रूप में देखती है। विपक्ष के ये ऐसे लोग हैं जो आदिवासियों को आदिवासी दिवस पर बधाई देने के लायक नहीं समझते। राज्य अलग होने के बाद भाजपा ने कभी आदिवासी दिवस तक नहीं मनाया जबकि वे इसका आयोजन आसानी से कर सकते थे। आज यहां आदिवासी-मूलवासी की सरकार बनी है तो हर 9-10 अगस्त को दो दिवसीय आदिवासी महोत्सव मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि यहां झारखण्डियों का खून है। भगवान बिरसा मुंडा, अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो, नीलांबर-पीतांबर, पोटो हो जैसे अनेकों वीरों की यह क्रांतिकारी धरती है। इतिहास गवाह है, यहां षड्यंत्रकारियों को हमेशा मुंह तोड़ जवाब दिया गया है। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने एक-एक कदम आगे बढ़ाया और आने वाली पीढ़ी मजबूत हो इसके लिए हम राज्य की जड़ें मजबूत कर रहे हैं। हम राज्य की आधी आबादी को सशक्त कर रहे हैं, जिससे आने वाली पीढ़ी भी मजबूत होगी।

उन्होंने कहा कि आपकी समस्या का समाधान कैसे हो इस पर हम काम करते हैं। इसलिए हमारी सरकार रांची हेडक्वार्टर से नहीं बल्कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से चलती है। आज परिणाम है कि हर परिवार किसी ना किसी योजना से जुड़ा हुआ है। जबकि पूर्व की डबल इंजन की सरकार में योजनाओं का लाभ लेने के लोगों को वर्षों परेशान होना पड़ता था। आज आप खुद ही देख लीजिए झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) के अंतर्गत विगत तीन सप्ताह में 48 लाख से अधिक बहनों को इस ऐतिहासिक योजना से जोड़ने का काम हुआ है।

उन्होंने कहा कि यहां के खनिज से, यहां के आदिवासी-मूलवासियों को कोई लाभ नहीं हुआ। इससे इस देश के बड़े-बड़े व्यापारियों को फायदा हुआ। यही वजह है आपकी सरकार बनने के बाद केंद्र सरकार की कंपनियों से एक लाख 36 हजार करोड़ रूपया बकाया जब हमने मांगा तो हमें जेल में डाल दिया। हक-अधिकार आप नहीं दोगे तो हम उसे छीन कर लेंगे।

उन्होंने कहा कि हम लोगों ने कानून बनाया है कि यहां कोई भी फैक्ट्री या उद्योग को 75% स्थानीय लोगों को रोजगार देना होगा। राज्य के लाखों युवा उत्पाद सिपाही की बहाली प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं लेकिन विपक्ष को यह सब नहीं दिखता। हमने राज्य में हजारों युवाओं को नौकरी देने का काम भी किया जबकि भाजपा ने तो फौज में, बैंक में, रेलवे में नौकरी ही बंद कर दी, जहां ज्यादातर युवा नौकरी करते थे।