धनबाद के ISM में भी लगे JNU स्टाइल में आजादी के नारे, प्राध्यापकों ने छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज कराने की बात कही
लीजिये, धनबाद के इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स के छात्रों को भी जेएनयू की हवा लग गई हैं। तभी तो उन्होंने जेएनयू स्टाइल में हम लेके रहेंगे आजादी के नारे बुलंद कर दिये। जैसे ही इस प्रकार के नारे की आवाज इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स के प्राध्यापकों के कानों तक पहुंची, उन्होंने छात्रों को आजादी देने का प्रण भी कर लिया तथा उन छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की बात भी कर दी, साथ ही कह दिया कि वे इस संस्थान में इस प्रकार की आजादी की बात उठानेवालों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। विजूयल देखिये, सब कुछ कह दे रहा हैं…
इधर पूरे धनबाद में आईएसएम में घटी इस घटना का समाचार आग की तरह फैल गई और लोग इस प्रकार की हरकतों पर कड़ी प्रतिक्रिया देने से नहीं चूक रहे। चूंकि आईएसएम प्रबंधन खुद इस मामले को देख रहा हैं, तो संभावना है कि मामला ज्यादा तूल नहीं पकडे़गा। दूसरी ओर यह समाचार बहुत तेजी से सोशल साइट पर फैलता जा रहा हैं, ज्यादातर लोग आईएसएम के छात्रों के इस स्लोगन से खफा हैं, जबकि इक्के-दूक्के लोग इस मामले को ज्यादा तूल न मिले, इस पर ज्यादा जोर डाल रहे हैं।
धनबाद के आईएसएम को ज्यादातर मामलों में शांत संस्थान माना जाता रहा हैं, पर इस संस्थान के छात्रों द्वारा पूर्व में पूजा सिनेमा हॉल में किये गये कांड के बाद, ये शायद दूसरा मामला होगा, जिसको लेकर आईएसएम पर अंगूलियां उठने जा रही हैं। हमें लगता है कि पूजा सिनेमा वाला कांड अभी भी धनबाद के लोग भूले भी नहीं होंगे।