बाबूलाल मरांडी ने रघुवर दास को चेताया, 12470 स्कूलों को बंद करने के हो सकते हैं गंभीर परिणाम
पूरा देश सर्व शिक्षा अभियान के माध्यम से तथा अन्य योजनाओं के माध्यम से देश में शिक्षा को आगे बढ़ाने का कार्यक्रम कर रहा हैं, वहीं झारखण्ड की रघुवर सरकार, पूरे राज्य में करीब 12470 स्कूलों में ताले लटकाने का काम कर रही हैं, जिसका विरोध यहां बड़े पैमाने पर हो रहा हैं। राज्य सरकार के इस निर्णय से खफा कई राजनीतिक दलों का समूह आक्रोश व्यक्त कर रहा हैं, पर झारखण्ड विकास मोर्चा ने इस पर आंदोलन का रुख अख्तियार कर लिया हैं।
आज पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी के नेतृत्व में झारखण्ड विकास मोर्चा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने राजभवन के समक्ष एक दिवसीय धरना सह उपवास कार्यक्रम चलाया। इस एकदिवसीय धरना सह उपवास कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी ने कहा कि राज्य में 12,470 प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी सरकारी विद्यालयों में ताला लटकाना राज्य के लाखों गरीब बच्चों के साथ विश्वासघात है।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर राज्य सरकार ने अपने इस निर्णय को नहीं बदला तो उनकी पार्टी इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी, इससे भी बड़ा आंदोलन करेगी, क्योंकि यह झारखण्ड के निर्धन आदिवासियों-दलितों के बच्चों के भविष्य के साथ जुड़ा हैं।