राजनीति

बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र, लगाई गुहार, फर्जी मुकदमों और हत्या की साजिश रचनेवालों से उन्हें बचाया जाय

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री व भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार व भाजपा के सोशल मीडिया टीम को प्रत्यक्ष रुप से देखनेवाले सुनील तिवारी ने राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को पत्र लिखकर उनसे मदद की गुहार लगाई है। सुनील तिवारी ने अपने पत्र में लिखा है कि उन्हें राज्य सरकार द्वारा फर्जी मुकदमों में फंसा दिया गया है और अब उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है।

उन्होंने इस पत्र की प्रति अपने नेता बाबूलाल मरांडी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, गृह सचिव भारत सरकार, पुलिस महानिदेशक झारखण्ड व एसएसपी रांची को भी संप्रेषित की है। इधर कल ही भाजपा नेता अनुंरजन अशोक द्वारा डोरंडा थाना में अपनी जान की सुरक्षा के लिए शिकायत दर्ज कराने के बाद, अब सुनील तिवारी द्वारा मुख्य सचिव को लिखा गया पत्र से माहौल गरमाता जा रहा है। सुनील तिवारी द्वारा मुख्य सचिव को लिखा गया पत्र इस प्रकार है …

सेवा में,

मुख्य सचिव महोदय,

विषय– फर्जी मुकदमों में फंसाने के बाद मेरी हत्या की साजिश रचने के संबंध में।

महोदय, मैं सुनील कुमार तिवारी, झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का सलाहकार हूं। उनके सोशल मीडिया टीम के नेतृत्व की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी संभालता हूँ। झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार में व्याप्त राजनीतिक संरक्षण में भ्रष्टाचार को लेकर मुखर रहने के कारण सरकार ने मुझ पर अगस्त 2021 में एक महीने के भीतर लगातार दो फर्जी मुकदमे भी करवाये। मुझे जेल भेजा गया।

माननीय हाईकोर्ट ने मुझे ज़मानत प्रदान करने के आदेश में केश करने से लेकर गिरफ़्तारी तक में झारखंड पुलिस की हाईपर कार्यशैली पर तीखी प्रतिकूल टिप्पणी की। मेरे प्रति राज्य सरकार का व्यक्तिगत दुश्मनागत रवैया इस बात से समझा जा सकता है कि राज्य सरकार हाईकोर्ट से प्राप्त मेरा ज़मानत आदेश को रद्द कराने के लिये क़रीब आधे दर्जन वकील रखकर सुप्रीम कोर्ट गयी।

लेकिन माननीय सुप्रीम कोर्ट ने मुझे  ज़मानत देने के माननीय हाईकोर्ट के आदेश को सही ठहराते हुए राज्य सरकार के ज़मानत रद्द करने के अनुरोध को पहली तारीख़ में ही ख़ारिज कर दिया। दोनों मुकदमों अरगोड़ा थाना केस संख्या 229/21 और 255/21 में मुझ पर चार्जशीट भी कर दिया गया है। मामले की जांच सीबीआई से कराने का आदेश देने के अनुरोध पर माननीय हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है।

लेकिन लगता है कि मुझे परेशान और तबाह करने के इतने सब कार्रवाई से भी उन राजनैतिक दुश्मनी पाल रखे लोगों के कलेजे को ठंडक नहीं मिल रही जिनके काले कारनामों का चिट्ठा खोलने में मैं बिना डरे सदैव अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए आदरणीय श्री बाबूलाल मरांडी जी के कार्यों में उनके आदेशानुसार सहयोग करता रहा हूं।

हाल के दिनों में बाबूलाल मरांडी जी ने अवैध खनन, मुख्यमंत्री के जमीन घोटाले में संलिप्तता और कोयला से उगाही जैसे कई गंभीर मामले उठाए हैं, जिसकी वजह से मैं सरकार संरक्षित अपराधियों के निशाने पर हूं। महोदय, अब यह जानकारी मिल रही है कि सरकार के संरक्षण में भ्रष्टाचार में संलिप्त लॉबी मेरे जान के पीछे पड़ी है।

षड्यंत्रकारी/अपराधिक गिरोहों के द्वारा न सिर्फ़ मुझ पर नये सिरे से कुछ फ़र्ज़ी केश करवाया जा सकता है बल्कि मेरी हत्या तक की साज़िश की जा सकती है। सनद रहे कि पहले भी जून 2021 में मैं ने आपको पत्र लिखकर बताया था कि मुझ पर केश-मुक़दमा करने का सरकारी षड्यंत्र हो रहा है। मेरी यह आशंका सच साबित हुई। आपको मेरे पत्र लिखकर जानकारी देने के ठीक तीन महीने बाद अगस्त 2021 में हम पर दो-दो मुक़दमे करवाये गये और मुझे जेल भेजा गया।

मेरे जान पर ख़तरा और परेशान करने की साज़िशों के बारे में में मुझे कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, लेकिन राज्य में पुलिस के समक्ष मैं अपनी सूचना के स्रोत और इस साजिश में शामिल लोगों का खुलासा नहीं कर सकता। महोदय केंद्र की किसी भी एजेंसी को मैं पूरा विवरण बता सकता हूं। अतः जून 2021 की तरह मेरी एक बार फिर आपसे गुजारिश है कि मुझे परेशान और चुप कराने के लिये फ़र्ज़ी केश-मुक़दमा करवाने से लेकर जान तक मरवाने की सोचने जैसे राजनैतिक पुर्वाग्रह ग्रस्त साज़िशों से सुरक्षा दी जाए, ताकि षड्यंत्रकारी मुझे या मेरे परिवार को किसी भी तरह का नुक़सान न पंहुचा सकें। सादर।

सुनील कुमार तिवारी

81 ओल्ड एजी कॉलोनी , कडरू, राँची 834002

ईमेलः  tiwari.sunilkumar@gmail.com