अपराध

बाबूलाल मरांडी का गंभीर आरोप, महागठबंधन की पहली शर्त के मुताबिक ओरमांझी से जब्त 150 पेटी अवैध शराब को सलटाने व कारोबारी को बचाने में लगी हेमन्त सरकार

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्विटर व फेसबुक जैसे सोशल साइट के माध्यम से हेमन्त सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। बाबू लाल मरांडी ने ट्विटर और फेसबुक पर लिखा है कि “राजद के पूर्व एमएलसी और लालू यादव के प्रिय सुबोध कुमार राय के कल रात रांची के ओरमांझी स्थित तरंगिनी बॉटलर्स में उत्पाद विभाग ने छापा मार कर 150 पेटी से अधिक नकली शराब पकड़ा है।

पिक अप वैन में आलू की आड़ में नकली शराब झारखंड समेत बिहार भेजने का खेल चल रहा था। राजनैतिक संरक्षण प्राप्त होने की वजह से ख़बरें और यह कार्रवाई मैनेज करने की कोशिश हो रही है। जाहिर है ऐसे लोगों को बचाने का महागठबंधन का एजेंडा ही सरकार चलाने की पहली शर्त है।”

ज्ञातव्य कि यह खबर कई व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी चल रहा है, पर अखबारों व अन्य मीडिया से ये खबर गायब हैं, क्यों गायब हैं, इसे लेकर पूरे रांची में तरह-तरह की चर्चा हैं। लेकिन बाबूलाल मरांडी द्वारा इस पूरे प्रकरण को सोशल साइट पर डाल दिये जाने से मामला अब तूल पकड़ रहा हैं। अब न चाहकर भी कल अखबारों व अन्य मीडिया को इस समाचार को प्रसारित या प्रकाशित करना ही पड़ेगा, नहीं तो जो इन पर दाग लगते रहे हैं, वे इस बार भी लगेंगे, इससे कोई इनकार भी नहीं कर सकता।

बताया जाता है कि यह कल रात की घटना है। उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि ओरमांझी में नामी-गिरामी ब्रांडों के अवैध शराब का निर्माण हो रहा है। जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग ने वहां छापा मारा और अवैध शराब भरी एक पिकअप वैन को जब्त किया। बाबू लाल मरांडी की मानें तो अब इस पूरे मामले को ही सलटाने का प्रयास किया जा रहा है। सूत्र बता रहे है कि तरंगिनी को ही झारखण्ड में बॉटलिंग व पैकेजिंग के लिए अधिकृत किया गया है। अब भारी राजनीतिक दबाव के कारण उत्पाद विभाग के अधिकारी इस पूरे मामले पर किंकर्तव्यविमूढ़ है।