राजनीति

बाबूलाल मरांडी का बयान – सोरेन परिवार के हर आदमी को सांसद-विधायक पद चाहिए ताकि घूस लेकर सदन में गलत काम करें और कानून से सुरक्षा मिल जाय

भाजपा विधायक दल के नेता एवं राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी ने सोरेन परिवार पर ट्विटर के माध्यम से कड़ा हमला बोला है। पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी ने कहा है कि सोरेन परिवार से झारखंड के गरीब-आदिवासियों, मूलवासियों के भलाई की उम्मीद करना ही बेमानी है, क्योंकि इनका एक मात्र काम लूट, बेईमानी और रिश्वत लेकर सिर्फ़ अपने परिवार के लिये बेशुमार ज़मीन-जायदाद, खान-खदान ख़रीदना ही रह गया है। आप स्वयं देखे कि टिव्टर में बाबू लाल मरांडी ने क्या लिखा है…

1/3. सोरेन परिवार के हर आदमी को सांसद-विधायक पद इसलिये चाहिये कि वे घूस लेकर लोकतंत्र के मंदिर (सदन) में ग़लत काम करें तो उन्हें क़ानून से सुरक्षा मिल जाय। नरसिंह राव सरकार में घूस लेकर वोट देने वाले शिबू सोरेन ने कोर्ट में यह कह कर बचाव किया कि उन्होंने घूस तो लिया,

2/3. पर संसद के अंदर ग़लत करने के लालच में, इसलिये क़ानून राहत दे। २५ साल बाद एक बार फिर अब उनकी पुत्र वधु कोर्ट में यह कह कर सुप्रीम कोर्ट से राहत माँग रही हैं कि उन्होंने राज्यसभा चुनाव में वोट देने कि लिये जो रिश्वत ली उसे सदन के भीतर का “काम” मानकर क़ानून राहत दे।

 

3/3. ऐसे रिश्वतख़ोर 108 दौलत बनाने वाले इस सोरेन परिवार से झारखंड के गरीब-आदिवासियों, मूलवासियों के भलाई की उम्मीद कैसे की जा सकती है, जिसका एक मात्र काम लूट, बेईमानी और रिश्वत लेकर सिर्फ़ अपने परिवार के लिये बेशुमार ज़मीन-जायदाद, खान-खदान ख़रीदना है।