राजनीति

मात्र पांच लाख के घोटाले में बंधु तिर्की की विधायकी समाप्त और करोड़ों के घोटाले में भाजपा विधायक भानु की विधायकी कायम, ये हैं भाजपा, कोई न भूले यहां हेमन्त पार्ट-टू की सरकार हैः चम्पई

झारखण्ड के मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने आज विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान कहा कि उन्हें यह कहने में कोई गुरेज नहीं कि उनकी सरकार हेमन्त पार्ट – 2 की सरकार है। उन्होंने सदन में हेमन्त सरकार के क्रियाकलापों की चर्चा करते हुए कहा कि जब कोरोना महामारी से पूरा देश त्रस्त था, तब तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ही अपने कुशल नेतृत्व में किसी भी झारखण्डी व्यक्ति को चिकित्सा या भोजन के अभाव में मरने नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि उन्होंने ही लॉकडाउन के दौरान अपने झारखण्ड के प्रवासी मजदूरों को बस, ट्रेन ही नहीं बल्कि हवाई जहाज से भी झारखण्ड लाने का काम किया। उन्होंने कहा कि सर्वजन पेंशन योजना के माध्यम से सभी के चेहरे पर खुशहाली लाई। जो उपायुक्त, बीडीओ, सीओ कभी गांव और पंचायत की ओर रुख नहीं करते थे, उन्हें गांव-गांव, पंचायत स्तर तक भेजने का काम किया और ग्रामीणों की समस्याओं को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विपक्ष बताएं कि क्या ये उनका गुनाह था?

चम्पई सोरेन ने कहा कि हेमन्त सोरेन ने दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, आदिवासियों के युवाओं को विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए भेजा, जहां कभी एक दिया नहीं जलता था, वहां उसे जलाने का प्रयास किया तो क्या यह भी उनका गुनाह था। चम्पई सोरेन ने कहा कि जब भी कोई आदिवासी, दलित, पिछडों और अन्य लोगों के लिए भलाई का काम करता है, तो कुछ लोग उसे दबाने की कोशिश करने लगते हैं। यह पूर्व का इतिहास भी रहा है, जो आज भी देखने को मिल रहा है।

चम्पई सोरेन ने कहा कि गजब की स्थिति है पांच लाख के घोटाले में बंधु तिर्की की विधायकी चली जाती है और करोड़ों रुपये का घोटाला करनेवाला भानु प्रताप विधायक बनकर बैठा है, क्योंकि वो भाजपा में हैं। मतलब आप भाजपा में हैं तो आपके सारे पाप धुल गये और हेमन्त सोरेन रिमांड पर हैं।