राजनीति

बाबूलाल मरांडी को बसंत सोरेन की खुली चुनौती, लोकसभा की 14 में से किसी भी एक सीट पर चुनाव लड़कर दिखा दें, अगर माई का लाल है तो …

जामताड़ा में एक महती जनसभा को संबोधित करते हुए आज झामुमो नेता बसंत सोरेन पूरे मूड में दिखे। उन्होंने भाजपाइयों को खूब रगड़ा और तालियां बटोरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नौटंकीवाला तक बता दिया तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को चैलेंज भी किया, कि लोकसभा की 14 में से किसी भी एक सीट पर चुनाव लड़कर वो दिखा दें, अगर माई का लाल है तो …

बसंत सोरेन ने मंच से ही कहा कि वे बाबूलाल मरांडी को चुनौती देते हैं कि वो जीत कर दिखा दें। वो मान जायेंगे। चैलेंज हैं उनका बाबूलाल को। उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी कहते हैं कि हेमन्त सोरेन जमीन लूटता है। साहेबगंज से बहरागोड़ा तक। ऐसा ही कुछ बोला था। जहां देखों, वहां सोरेन परिवार की जमीन है। हां हम छाती ठोककर कहते हैं कि हां हैं, बिल्कुल है।

ये पूरा झारखण्ड और झारखण्ड की जमीन हेमन्त सोरेन की है। यहां का हर वो बच्चा, जिसका नाभि जमीन में गड़ा है। उसका पूरा झारखण्ड है। तुम्हारा वजूद क्या है? जब हर घर में हेमन्त सोरेन है तो तुम साहेबगंज और बहरागोड़ा में क्या ढूंढ रहे हो? बसंत सोरेन ने कहा कि हर बाप चाहता है कि अगर उसका बेटा लायक हैं तो उसका बोझ संभालें। हेमन्त सोरेन ने बोझ संभाला तो परिवारवाद हो गया।

बसंत सोरेन ने कहा कि अरे इनका तो परिवार ही नहीं। इनके परिवार का पता लगाइयेगा तो ब्लैंक स्थान मिलेगा। क्या भरेंगे पता ही नहीं चलेगा। कौन मां है, कौन बीवी है, कौन बच्चा है, कोई अता-पता ही नहीं। उन्होंने कहा कि सात-आठ दिन पहले एक नौटंकीवाला आया था। उनका इशारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर था। उन्होंने कहा कि उसकी सभा में झम-झम भीड़ थी। हमलोग भी भीड़ टीवी पर देख रहे थे। कह रहा था अबकी बार 400 पार। आज हम कह रहे है कि अब की बार चार भी पार ना।