राजनीति

भाजपा और केन्द्र सरकार ने पूरे देश के युवाओं का बेड़ा गर्क कर रखा है, जब हम युवाओं के लिए कुछ करते हैं तो ये बाहरियों के साथ मिलकर षडयंत्र रचते हैं, हमें जेल भिजवाते हैः हेमन्त सोरेन

झारखंड की हर एक बहन मेरी असली ताक़त है। आज उनके आशीर्वाद के कारण ही मैं आप सबके बीच तानाशाहों के हर झूठे कुचक्रों को मात दे कर आप सब की सेवा में खड़ा हूँ। हम सब राज्यवासियों ने कोविड से एक साथ मिल कर जंग लड़ा एवं जीता पर उसके तुरंत बाद भाजपा अपने अलग अलग तंत्रों से हम झारखंडियों द्वारा चुनी गई अबुआ सरकार को हर तरीक़े से परेशान किया और अंत में उनका जब कुछ ना चला तो मुझे झूठे केस में जेल में डाल दिया।

इस कारण JM मंइयां सम्मान योजना पाँच महीने की देरी से धरातल पर उतरी अन्यथा फ़रवरी माह से ही सभी बहनों के खातों में सम्मान राशि पहुँचनी शुरू हो जाती। ये कहना है राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का, जो आज पलामू में एक महती सभा को संबोधित कर रहे थे। उनका कहना था कि भाजपा और केंद्र सरकार ने पूरे देश में युवाओं का बेड़ा गर्क कर रखा है।

गरीब-गुरूबा का बेटा-बेटी ज्यादातर फौज में, रेलवे में, बैंक में नौकरी के लिए जाता है। इन सभी क्षेत्रों में नौकरी के दरवाजे भाजपा ने बंद कर रखे हैं। हेमन्त सरकार राज्य में युवा हितैषी नियोजन नीति लागू करती है तो भाजपा, बाहरियों के साथ मिलकर उसे रद्द करवाने का षड्यंत्र रचती है। लेकिन इनके षड्यंत्र के बावजूद हेमन्त सरकार ने हजारों नौकरी दी है, हजारों नौकरी जल्द देगी भी। भाजपा का कोई षड्यंत्र चलेगा नहीं।

उन्होंने कहा कि झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) के तहत राज्य की 43 लाख से अधिक महिलाएं आच्छादित हो रही हैं। यह सिर्फ एक योजना नहीं बल्कि महाभियान है। विगत साढे चार वर्ष में हमने हक-अधिकार देने की जो लकीर खींची है, वह लकीर हमारे विरोधी 20 वर्ष में क्या 50 वर्ष में भी नहीं खींच सकते। हमारे विपक्ष के लोग आए दिन षड्यंत्र रचते हैं। ये लोग सरकार गिराने में लगे रहते हैं। विधायक को खरीदने में लगे रहते हैं। हमें भी झूठे केस में फंसाने का प्रयास किया गया।

मुझे दो साल से अधिक समय तक विपक्ष के लोगों ने परेशान किया और जेल में भी डाल दिया। लेकिन भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं। आज सच्चाई छुप न सकी और माननीय हाईकोर्ट तथा माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हम आपके बीच खड़े हैं, विपक्षियों ने कोई कसर नहीं छोड़ा था। घर में खुशहाली के लिए, हर मां-बहन के चेहरे पर मुस्कान के लिए आपकी राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही लोक कल्याणकारी योजनाएं अनवरत चलती रहेगी। आने वाले पांच साल के अंदर आपके घर में एक ₹1-1 लाख रुपए की राशि भी पहुंचायी जाएगी।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार रांची हेडक्वार्टर से नहीं बल्कि गांव- देहात से चल रही है। पिछले 20 वर्षों में जिन गांवों में बीडीओ, सीओ और और थानेदार नहीं गए, आज वहां अधिकारी दल-बल के साथ पहुंच रहे हैं। वे लोगों की समस्याओं को ना सिर्फ संवेदनशीलता के साथ सुन रहे हैं, बल्कि उसका समाधान भी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज राज्य में कोई भी बूढ़ा-बुजुर्ग बिना पेंशन के नहीं है। अब पेंशन के लिए बुजुर्गों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ रही है। पेंशन के लिए निर्धारित उम्र होते ही बुजुर्गों को पेंशन योजना से सीधे जोड़ा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में गरीबी को देखते हुए हमारी सरकार  यूनिवर्सल पेंशन स्कीम के तहत अब 50 वर्ष से अधिक उम्र वालों को भी पेंशन प्रदान कर रही है।

उन्होंने कहा कि बच्चियां अब घर- परिवार की बोझ नहीं बनेंगी। ये बच्चियां डॉक्टर, इंजीनियर और अफसर बनकर अपना, अपने घर- परिवार, समाज और राज्य का नाम रोशन करेंगी। इसके लिए बच्चियों के शिक्षा  की जिम्मेवारी राज्य सरकार उठा रही है। बच्चियां पैसे की तंगी के कारण पढ़ाई नहीं छोड़े, उन्हें सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि  योजना का लाभ दिया जा रहा है।  वहीं, मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ और मास कम्युनिकेशन जैसे विभिन्न कोर्सेज तथा  प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए राज्य सरकार आर्थिक मदद कर रही है। गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत उच्च शिक्षा के लिए 15 लाख रुपए तक का शिक्षा लोन  सरकार अपनी गारंटी पर दे रही है।

बहन-बेटियों के उत्थान और उन्हें सशक्त बनाने के लिए सिर्फ हेमन्त सरकार ने दृढ़ता से काम कियाः कल्पना

इधर झारखण्ड की मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा है कि झारखण्ड में हमने पिछले 24 सालों में कई सरकारें देखी हैं, पर हमारी बहन-बेटियों के उत्थान और उन्हें सशक्त बनाने के लिए ज़मीनी स्तर पर काम करने का संकल्प सिर्फ हमारी सरकार ने दृढ़ता से निभाया है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) है, जिसके अंतर्गत हर बहन को सालाना 12 हज़ार रुपये की सम्मान राशि प्रदान की जा रही है।

कल्पना सोरेन ने कहा कि यह सिर्फ आर्थिक मदद ही नहीं, बल्कि उनके सम्मान और गरिमा को बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम भी है। हम ज़मीन से जुड़े हुए लोग हैं और झामुमो एक ऐसी पार्टी है, जिसने हमेशा अपने लोगों के दुख-दर्द को समझा और महसूस किया है। तमाम अड़चनों के बावजूद, हम अपने बहन-बेटियों के लिए काम करने से कभी पीछे नहीं हटते। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके जीवन को बेहतर बनाएं और उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करें। आने वाले समय में भी, हम इसी समर्पण और तत्परता के साथ काम करते रहेंगे, ताकि हर बहन और बेटी को उसका हक और सम्मान मिले।