अपराध

टेल्को पुलिस की कार्यसंस्कृति पर भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी और वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता ने उठाये सवाल, पुलिसकर्मियों को किसी पर भी मनगढ़ंत आरोप लगाने से बचने का दिया सुझाव

जमशेदपुर के टेल्को पुलिस द्वारा भाजपा नेता और गोरक्षक अंकित आनंद को धार्मिक उन्मादी बता 107 का नोटिस थमाने पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कुणाल षाड़ंगी ने टेल्को थाना की कार्यसंस्कृति पर सवाल उठाते हुए ऐसे किसी के भी खिलाफ मनगढ़ंत आरोपों से स्थानीय पुलिस को बचने का सुझाव दिया है।

कुणाल षाड़ंगी ने ट्विट कर लिखा है कि ये कौन स्थानीय पुलिस अधिकारी है जो वहां गंदा खेल खेल रहे हैं? जमशेदपुर पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए। मैं झारखंड पुलिस और डीसी पूर्वी सिंहभूम से उचित पर्यवेक्षण सुनिश्चित करने का अनुरोध करता हूं। इन बेबुनियाद आरोपों के कारण अंकित की प्रतिष्ठा को जो ठेस पहुंची है, उसके लिए अंकित को हर तरह से मुआवजा दिया जाना चाहिए। कुणाल षाड़ंगी ने यह ट्विट अंग्रेजी भाषा में किया है।

इधर जमशेदपुर की वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता ने भी टिव्ट कर टेल्को पुलिस के कार्यप्रणाली पर अंगूली उठा दी हैं। अन्नी अमृता ने ट्विट कर लिखा है कि – ‘सामाजिक कार्यकर्ता अंकित आनन्द को धार्मिक उन्मादी कहना किसी साजिश की तरफ इशारा करता है। अंकित परिचय के मोहताज नहीं हैं। उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम और जमशेदपुर पुलिस एसएसपी से आग्रह है कि इसका संज्ञान लें। अंकित की सूचना पर टेल्को में प्रशासन ने क्या बड़ी कार्रवाई की थी ये याद ही होगा।’