अपनी बात

बीएलओ घर-घर पहुंच रहे मतदाता पर्ची देने को, उनका सहयोग करें, सहयोग लें और बेहतर लोकतंत्र बनाने में स्वयं की सहभागिता को भी सुनिश्चित करें, हमने रीटा ब्यूला से प्राप्त किया मतदाता पर्ची

हम भाग्यशाली है कि हमारे क्षेत्र की बीएलओ यानी बूथ लेवल ऑफिसर जी रीटा ब्यूला है। भीषण गर्मी में भी अपने कर्तव्यों के प्रति कोई निष्ठा सीखें तो इन्हीं से सीखें। दोपहर के करीब डेढ़ बज रहे थे। मेरे गेट का दरवाजा उन्होंने खटखटाया और कहा कि मैं बीएलओ, मतदाता पर्ची देने के लिए आई हूं। मुझे यह समझते देर नहीं लगी कि चूंकि अपने इलाके में 25 मई को मतदान है। इसलिए वो पर्ची देने आई है।

कल भी मैंने देखा था कि हाथ में बैग लिये और ढेर सारी मतदाता पर्चियों को रखें वो हमारे इलाके के मतदाताओं को मतदाता पर्चियां थमा रही थी। मैंने जब उनसे कहा कि मेरा मतदाता पर्ची तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि मेरा मतदाता पर्ची भी उनके पास सुरक्षित हैं और वो कल घर पर लाकर दे देंगी और लीजिये अपने वायदे के अनुसार आज वो अपने घर पर मतदाता पर्ची के साथ तैयार थी।

मैंने अपनी बहूओं, अपनी पत्नी और अपना मतदाता पर्ची लिया और उनके साथ कुछ बातचीत की। बहुत ही सरल, सहज और सभी की बातों को बेहतरीन ढंग से सुनकर उसका जवाब देना कोई सीखें तो इन्हीं से सीखें। इसी बीच कई की वो उलाहना भी सुनती है। लेकिन प्रतिकार नहीं करती। इसके पहले भी मतदाता पर्ची बनाने के लिए वो हमारे इलाके में आई थी। सभी महत्वपूर्ण मतदाताओं को मतदाता पर्ची बनाने में सहयोग दे रही थी।

इसलिए इस बार उन्हें अपने इलाके में मतदाताओं और घरों को पहचानने में देर नहीं लग रही थी। सचमुच बीएलओ का काम इस लोकतंत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण है। हमें चाहिए कि इन्हें हर संभव सहायता करें और उनका सहयोग लें। ताकि बेहतर लोकतंत्र बनाने में हमारी भी सहभागिता सुनिश्चित हो। सचमुच इस बार राज्य निर्वाचन आयोग ने बेहतर कार्य कराने में बेहतर भूमिका निभाई है।

One thought on “बीएलओ घर-घर पहुंच रहे मतदाता पर्ची देने को, उनका सहयोग करें, सहयोग लें और बेहतर लोकतंत्र बनाने में स्वयं की सहभागिता को भी सुनिश्चित करें, हमने रीटा ब्यूला से प्राप्त किया मतदाता पर्ची

  • Shahnawaz Alam

    Nice

Comments are closed.