राजनीति

चम्पई सोरेन ने राजभवन से तीन बजे का समय मांगा, राजभवन ने साढ़े पांच बजे मिलने का समय किया तय, इधर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा जनाक्रोश

नेता, संयुक्त गठबंधन विधायक दल ने राजभवन में बैठे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलने के लिए आज तीन बजे का समय मांगा था। लेकिन राजभवन ने तीन बजे के बजाय आज इन्हें साढ़े पांच बजे राजभवन बुलाया है। चूंकि वर्तमान संयुक्त गठबंधन विधायक दलों का समूह राज्य में राज्यपाल द्वारा सरकार गठन कराने में की जा रही देरी से संशय की स्थिति में था।

इसलिए इन सब ने राज्यपाल द्वारा संशय जब तक समाप्त नहीं कर दिया जाता, रांची में ठहरने की अपेक्षा हैदराबाद में ठहरने की व्यवस्था कर ली थी। इसके लिए सारी तैयारियां भी हो गई। अब चूंकि राजभवन ने समय दे दिया हैं, ऐसे में अब साढ़े पांच बजे तक सभी को इन्तजार करना ही होगा। उसके बाद ही कुछ स्थिति स्पष्ट होगी।

इधर राजनीतिक पंडितों का कहना है कि अब चूंकि हेमन्त सोरेन ने इस्तीफा दे दिया है। अब तक सत्ता संभाल रही सत्तापक्ष के पास बहुमत भी हैं, ऐसे में इन्हें सत्ता नहीं सौंपना, राष्ट्रपति शासन लगाना राज्य की जनता के जनादेश का अपमान ही माना जायेगा। इधर राज्यपाल द्वारा अब तक निर्णय नहीं लिये जाने से तरह-तरह की अटकलों का बाजार भी गर्म है। नेता संयुक्त गठबंधन विधायक दल का राजभवन को लिखा पत्र इस प्रकार है –

प्रतिष्ठा में,

माननीय राज्यपाल,

झारखण्ड, रांची।

विषय – राज्य में नई सरकार के गठन के संबंध में।

महोदय,

उपरोक्त विषय के संबंध में भवदीय को सादर निवेदित करना है कि कल दिनांक 31 जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा आपको त्यागपत्र सौंपने एवं रात्रि 8.45 में आपके द्वारा इसे स्वीकार कर लेने के पश्चात ही मेंरे नेतृत्व में आपके समक्ष उपस्थित पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल, जिसमें संयुक्त गठबंधन विधायक दल सह झारखण्ड मुक्ति मोर्चा विधायक दल के नेता के रूप में मैं तथा मेरे साथ भारतीय राष्ट्रीय काग्रेस के विधायक दल के नेता श्री आलमगीर आलम, राजद के माननीय विधायक श्री सत्यानन्द भोक्ता, सीपीआई (एमएल) के विधायक श्री विनोद कुमार सिंह तथा झारखण्ड विकास मोर्चा (प्र.) के विधायक श्री प्रदीप यादव शामिल थे।

हमलोगों ने 47 विधायकों के समर्थन के दावे एवं 43 विधायकों के हस्ताक्षर युक्त समर्थन पत्र आपको सादर समर्पित किया था जो बहुमत के आकड़ें से अधिक है। यहां यह भी उल्लेख करना उचित है कि मेरे साथ सभी 43 विधायक, जिनका हस्ताक्षर समर्थन पत्र में दर्ज है, वे राजभवन के लिए गये थे, लेकिन वे गेट पर ही रुके रहे, उन्हें अंदर प्रवेश नहीं मिल पाया।

महोदय, वर्तमान में पिछले लगभग 18 घंटों से राज्य में कोई सरकार अस्तित्व में नहीं है। राज्य में असमजंस की स्थिति बनी हुई है। संवैधानिक प्रमुख होने के नाते हम सभी विधायकगण एवं राज्य की जनता आपसे उम्मीद करते हैं कि शीघ्र ही आप एक लोकप्रिय सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त कर राज्य को भ्रम की स्थिति से बाहर निकालेंगे।

महोदय, अतः आपसे सादर अनुरोध है कि मेरे सरकार गठन के दावे को स्वीकार करते हुए मुझे शीघ्र मुख्यमंत्री मनोनीत कर नयी सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करने की कृपा की जाय। साथ ही साथ भवदीय से यह भी अनुरोध है कि मुझे सभी माननीय विधायकों के साथ आज अपराह्न तीन बजे राजभवन में मिलने का समय दिया जाय ताकि मैं आपसे विधायकों के साथ मिलकर आपको आश्वस्त कर सकूं कि बहुमत मेरे साथ है, मैं राज्य में स्थित सरकार देने में सक्षम हूं।

शुभकामनाओं सहित,

सादर,

भवदीय

चम्पई सोरेन

नेता, संयुक्त गठबंधन विधायक दल