राजनीति

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अनुमंडलीय अस्पताल, राजमहल का किया औचक निरीक्षण, ओपीडी एवं वार्ड का किया भ्रमण, उपलब्ध व्यवस्था और सुविधाओं की ली जानकारी

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज अनुमंडलीय अस्पताल, राजमहल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां ओपीडी, वार्ड, दवाई, चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों की उपलब्धता और उपस्थिति तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने यहां इलाज करा रहे मरीजों से भी बात कर यहां मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के क्रम में स्पष्ट रूप से कहा कि सरकार अस्पतालों की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सभी चिकित्सा संसाधन उपलब्ध करा रही है। मरीजों को इसका सुगमता से पूरा लाभ मिले, इसे अस्पताल प्रशासन सुनिश्चित करे। उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ सफाई एवं स्वच्छता का पूरा ख्याल रखने का निर्देश दिया।

उन्होंने वहां उपस्थित चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों तथा प्रशासन से जुड़े लोगों को अस्पताल पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल में ज्यादातर वे ही लोग आते हैं, जो निर्धन व असहाय है। इसलिए प्रशासन इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी व्यक्ति को चिकित्सीय अभाव का सामना करना नहीं पड़ें।