राजनीति

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को भरोसा पत्रकार हित में जल्द लेंगे मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन महत्वपूर्ण निर्णय

पिछले दिनों ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के बिहार, झारखंड और बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया अपनी टीम के साथ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के पश्चिमी सिंहभूम स्थित पाताहातु गाँव में उनके आवास पर जाकर मिले। इस दौरान पत्रकार हित में विभिन्न मांगों को लेकर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा से विस्तार में बातचीत की।

साथ ही दूसरी ओर भाजपा के वरिष्ठ नेता बड़कुअंर गगरई से भी उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की। दोनों नेताओं ने इस बात को स्वीकार किया कि फिलहाल राज्य के पत्रकार विभिन्न संकटों से गुजर रहे हैं और उनके लिए कुछ किया जाना चाहिए। मधु कोड़ा ने पत्रकारों से बातचीत में इस बात को स्वीकार किया कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन निश्चय ही पत्रकारों के लिए कुछ न कुछ बेहतर सोच रहे होंगे, जिसके कारण पत्रकारों के कल्याण से संबंधित समाचारों का अभी घोषणा नहीं हो पाया है।

मधु कोड़ा का कहना कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को चाहिए कि वर्तमान में जिन-जिन पत्रकारों की कोरोना काल में मृत्यु हुई हैं, उनके परिवारों को दस से पन्द्रह लाख रुपये मुआवजा दे, ताकि उनके परिवारों को कोई कष्ट न हो। साथ ही सभी पत्रकारों को बीमा भी कराना चाहिए क्योंकि पत्रकार विभिन्न संकटों से होकर गुजरते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जितने भी फर्जी मामले विभिन्न थानाओं में अंकित हैं, उन सारे मामलों को डीएसपी रैंक के अधिकारी से करवाकर पत्रकारों को न्याय दिलाने का काम राज्य सरकार को करना चाहिए, ताकि पत्रकारों का मनोबल सदैव बना रहे।

मधु कोड़ा ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की इस बात के लिए प्रशंसा की कि वे कोरोना काल में झारखण्ड की जनता की बेहतर ढंग से सेवा की हैं, अच्छा काम कर रहे हैं, पत्रकारों के विषय में भी गंभीरता दिखाई है। द्वय नेताओं के साथ मिलने के क्रम में जीतेन्द्र ज्योतिषी और दिनेश सिंह सिंकू भी मौजूद थे। इस बात की जानकारी विद्रोही24 को वरिष्ठ पत्रकार नवल सिंह ने आज सायंकाल में दी।