राजनीति

चीन ने पाकिस्तान को भी लगाया चूना, एन 95 मास्क की जगह अंडरगार्मेन्टस से बने मास्क उपलब्ध कराए

चीन किसी का नहीं हो सकता, वह इस महामारी में भी किसी के भी जान के साथ खेल सकता है, चाहे वह उसका सदाबहार दोस्त पाकिस्तान ही क्यों न हो, चीन ने पाकिस्तान को जो एन 95 मास्क भेजे हैं, उसे देखकर पूरा पाकिस्तान हैरान है, क्योंकि ये मास्क अंडरगार्मेन्ट्स से बने हुए हैं, पाकिस्तान के डाक्टरों और पारा मेडिकल स्टाफ का कहना है कि ये मास्क से कोरोना से नहीं लड़ा जा सकता, ये वाहियात है।

पूरे पाकिस्तान में ये समाचार आग की तरह फैली हुई है। चैनल खुलकर बोल रहे हैं, कि चीन ने पाकिस्तान को चूना लगाया है। चीन से मिले एन 95 मास्क जब सिन्ध हुकुमत को मिले, तो सिन्ध हुकुमत ने बिना इसकी जांच कराये, वहां के कतर अस्पताल भिजवा दिये, जहां इसकी जांच हुई तो पता चला कि ये मास्क अंडरगार्मेन्ट्स से बने हुए हैं, जो किसी काम के नहीं।

बताया जाता है कि चीन ने एन 95 मास्क भेजना का वादा पाकिस्तान से किया था, जब पैकेट खुला तो पाकिस्तान को अपनी ठगी का ऐहसास हुआ। ज्ञातव्य है कि चीन की इस हरकत की यूरोप के कई देशों ने भी शिकायत की थी, तथा चीन के द्वारा भेजे गये मास्क और किट की गुणवत्ता पर सवाल उठाये थे।

आश्चर्य इस बात की है कि दुनिया का एकमात्र देश पाकिस्तान है, जो हर बात में चीन का गुणगान करता है, और चीन भी पाकिस्तान की हर बुराइयों का समर्थन करता है, लेकिन इस कोरोना महामारी के वक्त चीन के द्वारा यह किया गया क्रूर मजाक, पूरे पाकिस्तान को हैरान कर दिया है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, चीन ने इस महामारी के समय पाकिस्तान को चूना लगा दिया है।