डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री आवास में CM हेमन्त सोरेन ने की बैठक, इंडिया में शामिल सभी दलों ने की शिरकत, झामुमो प्रत्याशी की जीत के लिए हुई माथापच्ची
डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज मुख्यमंत्री आवास में इंडिया (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इंक्सलूसिव अलाइंस) की विशेष बैठक हुई। बैठक में डुमरी उपचुनाव में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो, इसके लिए सभी ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आपस में माथापच्ची की। ज्ञातव्य है कि डुमरी विधानसभा सीट झामुमो की थी, जिसका प्रतिनिधित्व दिवंगत विधायक जगरनाथ महतो, पूर्व मंत्री किया करते थे।
इस सीट पर झामुमो ने दिवंगत विधायक जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को प्रत्याशी बनाने का निश्चय किया है। डुमरी विधानसभा में पांच सितम्बर को मतदान होने हैं। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने इंडिया में शामिल सभी दलों से बूथ स्तर पर विशेष जनसंपर्क अभियान चलाने की बात कही है। राजनीतिक पंडितों की मानें तो सहानुभूति की नैया पर सवार बेबी देवी की जीत एक तरह से पक्की है, फिर भी मुख्यमंत्री का इस चुनाव को लेकर सभी के साथ बैठक करना काफी मायने रखता है।
बैठक में शामिल सभी दलों के नेताओं से बातचीत के क्रम में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य सरकार द्वारा राज्य हित में लिये गये निर्णयों व कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उनका कहना था कि जगरनाथ महतो ने जिस प्रकार से डुमरी की जनता और मंत्री रहते हुए राज्य की सेवा की, उनके कार्यों को भी जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है। बैठक में शामिल सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को आश्वस्त किया कि सभी मिलकर इस उपचुनाव में विजय हासिल करेंगे।
बेबी देवी 17 अगस्त को झामुमो प्रत्याशी के रुप में अपना नामांकन दाखिल करेंगी। नामांकन दाखिल के दिन स्वयं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और इंडिया में शामिल अन्य दलों के प्रमुख नेता शामिल रहेंगे। राजनीतिक पंडितों की मानें तो यह उपचुनाव झामुमो और विपक्षी दल एनडीए के लिये काफी मायने रखता है, क्योंकि यह आनेवाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए उस दल के लोगों का मनोबल बढ़ाने का काम करेगा, जो दल यहां से जीत दर्ज करेगा।