CM हेमन्त का बयान – ईडी, केन्द्र और विपक्ष कुछ भी कर लें, हेमन्त झुकनेवाला नहीं, संघर्ष जारी रखेगा
कल ईडी कार्यालय जाकर ईडी को जवाब और आज अपने सरकारी आवास पर कार्यकर्ताओं को संबोधन दोनों ही जगहों पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का आत्मविश्वास देखते ही बना। जब वे ईडी कार्यालय से निकलने के बाद अपने आवास पर पहुंचे थे, तब उन्होंने सत्तापक्ष के विधायकों के साथ एक सामान्य बैठक के दौरान कहा था कि सब ठीक है, कोई चिन्ता की बात नहीं और इधर आज अपने आवास पर अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ईडी और केन्द्र को सीधी चेतावनी दे दी कि ये जांच का खेल उनके लिए बहुत महंगा पड़ सकता है।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि आखिर ये एजेंसियां उन ही राज्यों में क्यों सक्रिय होती हैं, जहां भाजपा का शासन नहीं हैं, क्या भाजपा का जहां-जहां शासन है, वहां दूध से धूले हुए लोग बैठे हैं। हेमन्त सोरन ने साफ कहा कि जैसे हमलोगों ने अंग्रेजों को भगाया, उसी तरह वे भाजपाइयों को भी यहां से खदेड़ देंगे। उन्होंने कहा कि हमलोग भागनेवाले नहीं हैं, हमारे साथ ईडी ऐसा व्यवहार कर रही हैं, जैसा कि अपराधियों से किया जाता है।
हेमन्त सोरेन ने यह भी कहा कि जब से उनकी सरकार आई है। राजद, कांग्रेस और झामुमो महागठबंधन की सरकार आई है, इस सरकार को अस्थिर करने के लिए, सत्ता से हटाने के लिए यहां के विपक्ष और केन्द्र की मोदी सरकार के पेट में दर्द हो रहा हैं, हमारी सरकार को कैसे सत्ता से जल्द हटा दिया जाय, इसके लिए वे बार-बार कोशिश कर रहे हैं, पर वे कभी कामयाब नहीं होंगे। हेमन्त सोरेन ने कहा कि यह राज्य आदिवासी-मूलवासियों का है, वे कितना भी ईडी का खेल कर लें, हमारे पास जनता और जनता का आशीर्वाद है, संख्या बल है, हम विपक्षियों और केन्द्र सरकार के आगे कभी सरेन्डर नहीं करेंगे।