अपनी बात

विद्रोही24 की भविष्यवाणी को BJP का शीर्ष नेतृत्व सफल करने को वचनबद्ध, दीपक को मिला RS का टिकट

25 फरवरी 2020 को विद्रोही 24.डॉट कॉम में “इस तस्वीर को ध्यान से देखिये और सोचिये, BJP प्रदेश अध्यक्ष बने दीपक के मन में क्या चल रहा होगा?” शीर्षक से प्रकाशित समाचार के पैराग्राफ संख्या पांच को पढ़िये अथवा देखिये, उसमें साफ लिखा है। “खैर, भाजपा आगे बढ़े या पीछे जाये, उससे हमें क्या मतलब?

हां इतना तय है कि दीपक प्रकाश आनेवाले समय में विधायक या सांसद अब अवश्य बन जायेंगे, इसकी पूरी गारंटी है। साथ ही वे अपने रिश्तेदारों को भी बेहतर स्थिति में ले आयेंगे, जैसा कि हर नेता करता है, पर इनके नेतृत्व में भाजपा आगे बढ़ेगी, इस पर हमें शत प्रतिशत संदेह है।”

यानी भाजपा के अंदर जो भी कुछ चल रहा है या आगे क्या होगा? विद्रोही24 को पता है, क्योंकि भाजपा के शीर्षस्थ नेताओं  से लेकर राज्य स्तर के नेताओं के आचरण और चरित्र के बारे में विद्रोही24 डॉट कॉम को मालूम है, क्योंकि आज न तो इनके पास पं. दीन दयाल उपाध्याय है, और न ही श्यामा प्रसाद मुखर्जी। बचे अटल बिहारी वाजपेयी तो ये भी स्वर्ग सिधार गये और लाल कृष्ण आडवाणी तथा डा. मुरली मनोहर जोशी को तो आगे का रास्ता ही दिखा दिया, इसलिए ये मौनव्रत रखते हैं।

आजकल भाजपा एक ही रास्ता को अख्तियार कर रखी है, येन केन प्रकारेन उसे सत्ता चाहिए, उसे ये भी पता है कि राष्ट्रीय पार्टियों में कांग्रेस पूरी तरह साफ हो चुकी है, क्योंकि जो कांग्रेस के वोटर थे, वे कब के छिटक गये, कुछ भाजपा में चले गये, तो कुछ विपक्षियों में बंट गये, ऐसे में एकमेव भाजपा के लिए ही रास्ता खुला है, पर भाजपाइयों को यह नहीं पता कि उनकी एकमात्र पूंजी जो आचरण और चरित्र थी, वो कब की तेल लेने चली गई।

अब चाहकर भी कुछ नहीं कर सकते, क्योंकि सूरज प्रतिदिन निकलता है और प्रतिदिन डूबता है, उसके उगने और डूबने में एक संदेश छुपा रहता है कि जो भी व्यक्ति अथवा संस्था या समाज है, वो एक न एक दिन उदय लेगा, शीर्ष पर जायेगा और फिर वो भी डूबेगा, पर कैसे डूबेगा? इसका निर्णय उसे खुद करना है, कांग्रेस को डूबने में 100 से भी अधिक साल लग गये, पर हमें लगता है कि भाजपा को डूबने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

चलिए विद्रोही24 डॉट कॉम की ये भविष्यवाणी तो जल्दी ही सफल होने लगी कि दीपक प्रकाश जल्दी ही विधायक या सांसद बन जायेंगे, इसके बाद की भविष्यवाणी इनके सांसद बनते पूरी हो जायेगी, वो भविष्यवाणी क्या है? इसी आर्टिकल का दूसरा पैराग्राफ को सावधानी से पढ़ लीजिये, पता चल जायेगा। इससे ज्यादा लिखने की आवश्यकता भी नहीं।