राजनीति

मौलाना अजहरुल इस्लाम का कुशल क्षेम पूछने कांग्रेसियों का प्रतिनिधिमंडल मेडिका पहुंचा

बीती रात रातू के दलादली चौक पर जिस मौलाना अजहरुल इस्लाम की कुछ असामाजिक तत्वों ने पिटाई की थी, जिसकी बेहतर इलाज के लिए मेडिका भेजा गया था, उसे देखने और हाल-चाल जानने के लिए कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधिमंडल आज मेडिका पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में राजेश ठाकुर, आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, वारिस कुरैशी, फिरोज रिज्वी मुन्ना, मो. तौकीर और राजकुमार पप्पू शामिल थे।

प्रतिनिधिमंडल ने घायल मौलाना अजहरुल इस्लाम के भाई मसिहुल इस्लाम एवं उसके परिजनों से भी मुलाकात की तथा घटना की विस्तृत जानकारी ली। प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से उन्मादियों को अविलम्ब गिरफ्तार करने, साजिशकर्ता को बेनकाब करने की मांग की, साथ ही सभी नगरवासियों से अमन, शांति एवं हर कीमत पर सद्भावना बनाए रखने की अपील की।

इधर पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय ने भी मेडिका अस्पताल पहुंचकर इलाजरत मौलाना का कुशल क्षेम पुछा तथा परिजनों को ढाढ़स बंधाया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि राज्य में वर्तमान में जो कुछ भी हो रहा हैं, उसे किसी भी कीमत पर सही नहीं ठहराया जा सकता।