राजनीति

सरयू राय के ट्विट पर उछल पड़े कांग्रेसी, भाजपा नेताओं की उड़ाई खिल्ली, कहा वाह रे भाजपाई, पार्टी कार्यालय के निर्माण में भी धोखाधड़ी

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और डॉ0 राजेश गुप्ता छोटू ने निर्दलीय विधायक सरयू राय के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वर्षों तक वे जिस पार्टी में रहे हैं, उनकी ओर से आज एक नया खुलासा किया गया है, इस रहस्योघाट्न से भाजपा का एक और असली चेहरा सामने आ गया है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि विधायक सरयू राय की ओर से यह खुलासा किया गया है कि केंद्र की मदद से राज्य के  आठ जिलों में बने कार्यालय निर्माण कार्य में भी भारी घोटाला हुआ है। इस सच्चाई के सामने आने के बाद भाजपा नेताओं को कोई जवाब देते नहीं बन रहा है।

उन्होंने कहा कि जब कोरोनाकाल में पूरी दुनिया वैश्विक महामारी से जूझ रही थी, उस वक्त लोगों की सेवा की जगह भाजपा नेताओं ने आपदा में अवसर तलाशने का काम किया और अपनी पार्टी के कार्यालय निर्माण में ही भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बनाकर गलत बिल दिल्ली में बैठे आला नेताओं को भेज दिया।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले इन नेताओं को रघुवर दास के शासनकाल में पैसा कमाने की इस तरह से लत लग चुकी थी कि अपने ही पार्टी के शीर्ष नेताओं को ठगने का काम किया, लेकिन अब इनकी कलई खुल चुकी है। अब यह देखना होगा कि भाजपा ऐसे लोगों पर क्या कारवाई करती हैं।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि जिस तरह से पूर्ववर्ती रघुवर दास सरकार के कार्यकाल में तमाम घोटाले हुए और इन भाजपा नेताओं ने अपने कार्यालय भवनों में भी 700 से 800 वर्गफीट क्षेत्रफल की चोरी कर ली। इस शर्मनाक घटना में शामिल नेताओं और ठेकेदारों का भी नाम भी सरयू राय को सार्वजनिक करना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ0 राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि जो नेता-कार्यकर्त्ता अपनी पार्टी के ऑफिस निर्माण में भी घोटाला कर सकते है, उनसे जनता और क्या उम्मीद कर सकती हैं।