राजनीति

भाकपा ने राष्ट्रपति से राज्यपालों की भूमिका पर गंभीरता से विचार करने की अपील की

कर्नाटक के राज्यपाल द्वारा भारतीय जनता पार्टी को राज्य में सरकार बनाने का निमंत्रण दिये जाने पर, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान ने इसे लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया है। उन्होंने वक्तव्य देते हुए कहा कि इससे लोकतंत्र में विश्वास रखनेवाले एक बहुत बड़े तबके को आघात पहुंचा है, इससे इनकार नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा कि हाल ही में गोवा राज्य में भाजपा की विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी नहीं होने के बावजूद भी यह कहकर राज्यपाल ने सरकार बनाने का बुलावा दिया कि उसे दूसरी पार्टियों का समर्थन प्राप्त है और वहां भाजपा की सरकार बनवा दी। इस नई परिपाटी के जन्म ने बता दिया कि केन्द्र सरकार कैसे अपने हिसाब से लोकतंत्र को परिभाषित करते हुए दोहरा रवैया अपना रही है।

उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से अपील की कि वे अपने प्रतिनिधि राज्यपालों की भूमिका पर गंभीरता से विचार करें ताकि सही मायनों में लोकतंत्र देश में दिखाई पड़ सके। अतुल कुमार अंजान के इस बयान का कई दूसरे वामपंथी दलों ने भी समर्थन किया तथा कर्नाटक में राज्यपाल की भूमिका की कड़ी आलोचना की।