राजनीति

देवघर DC मंजूनाथ की लिखित शिकायत EX-MP राम टहल चौधरी ने PM नरेन्द्र मोदी से की, खाली रहने के बावजूद सर्किट हाउस में EX-MP को कमरा नहीं मिला

देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की लिखित शिकायत रांची के पूर्व सांसद राम टहल चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की है। राम टहल चौधरी ने अपने शिकायत पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि कमरा उपलब्ध रहने के बावजूद देवघर सर्किट हाउस में पूर्व सांसद को कमरा नहीं दिया गया। पूर्व सांसद राम टहल चौधरी ने लिखा है कि वे दिनांक 15 जून को देवघर बाबा वैद्यनाथ की पूजा करने गये थे। जिसकी सूचना चार दिन पूर्व विष्णुकांत झा को सर्किट हाउस में एक दिन के लिए कमरा आरक्षित करने के लिए उन्होंने कहा था।

जब विष्णुकांत झा ने इस संबंध में उपायुक्त से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि लिखकर दे दीजिये। श्री झा ने दो दिन पूर्व उन्हें लिखकर भी दिया। उसके बावजूद भी उन्हें सर्किट हाउस में कमरा नहीं दिया गया। इस तरह से उनके साथ उपायुक्त देवघर ने राजनीति कर दिया। जबकि कई कमरा खाली था। सर्किट हाउस में कमरा नहीं मिलने के कारण उन्हें होटल में ठहरना पड़ा। जब उन्होंने (राम टहल चौधरी ने) उपायुक्त को फोन किया तो उपायुक्त ने फोन नहीं उठाया।

रामटहल चौधरी का कहना है कि वे दो बार विधायक और पांच बार सांसद रहे, उसके बाद उनके साथ ऐसा बर्ताव किया गया। जनप्रतिनिधि के साथ अगर अपने ही राज्य में ऐसा व्यवहार हो, तो ये कहां तक उचित है। उन्होंने शिकायत पत्र में इस बात की चर्चा की है देवघर के उपायुक्त के व्यवहार से लोग खुश नहीं हैं। ऐसे अधिकारी को जिला का प्रभार नहीं मिलना चाहिए। अतः प्रधानमंत्री इस बात का संज्ञान लें और ऐसे वरीय अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करें और की गई कार्रवाई से उन्हें अवगत भी करायें। राम टहल चौधरी ने यह भी लिखा है कि अगर एक जनप्रतिनिधि के साथ ऐसा दुर्व्यवहार किया जा रहा हैं तो आम जनता के साथ ऐसे उपायुक्त क्या करते होंगे?