धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो के इशारे पर गैंगस्टर प्रिंस खान द्वारा दी गई धमकी को लेकर बरवाअड्डा थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी
धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने धनबाद के बरवाअड्डा थाने में भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो के इशारे पर गैंगस्टर प्रिंस खान द्वारा उन्हें जाने से मारने की धमकी दिये जाने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। थाने से की गई शिकायत में उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि वे एक सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता है। कोयलाचंल में उनकी एक विशिष्ट पहचान है।
लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा द्वारा घोषित उम्मीदवार ढुलू महतो की घोषणा के बाद उन्होंने पत्र के माध्यम से ढुलू के खिलाफ बाबूलाल मरांडी से शिकायत की थी तथा उसकी उम्मीदवारी निरस्त करने की मांग की थी। जिसके परिणामस्वरूप 30 मार्च को संध्या समय सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें पता चला कि ढुलू के इशारे पर कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान ने उन्हें तथा जमशेदपुर पूर्व के विधायक सरयू राय को जान से मारने की धमकी दी है।
प्रिंस खान ने ऑडियो संदेश में ढुलू महतो का विरोध करने पर खोपड़ी खोल देने की धमकी दी है। कृष्णा अग्रवाल ने बरवाअड्डा थाना प्रभारी को सौंपी शिकायत में इस बात का भी जिक्र किया है कि वे एक साधारण परिवार से आते हैं। इस धमकी के बाद से उनका पूरा परिवार दहशत में हैं। कभी भी कोई अनहोनी घटना उनके साथ घटित हो सकती है।
ढुलू महतो के इशारे पर प्रिंस खान के गुंडों द्वारा कोई भी घटना को अंजाम दिया जा सकता है। ऐसे में इस घटना को गंभीरता को समझते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया जाये तथा उनके व उनके परिवारों को सुरक्षा मुहैया कराई जाये ताकि वे सामाजिक कार्यों के साथ-साथ बेहतर तरीके से जीवनयापन कर सकें।