धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल की चमचई को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ठुकराया
धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल द्वारा की जा रही चमचई को आखिरकार मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ठुकरा दिया। ज्ञातव्य है कि धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने धनबाद की कांको मठ से गोल बिल्डिंग जानेवाली सड़क को मुख्यमंत्री रघुवर दास के नाम से घोषित करा दिया था, जिसकी आलोचना यत्र-तत्र-सर्वत्र होने लगी। जब बात मुख्यमंत्री रघुवर दास तक पहुंची तब उन्होंने एक्शन लिया और टिवटर के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त कर दी।
उन्होंने टिवटर के माध्यम से कहा कि उन्हें “धनबाद नगर निगम द्वारा एक सड़क का नामकरण मेरे नाम पर करने की सूचना प्राप्त हुई है। मैं नगर निगम से सविनय अनुरोध करता हूं कि इस प्रस्ताव को तत्काल निरस्त किया जाए। हमारी विचारधारा के अनुसार महापुरुषों के नाम पर ही सड़क का नामकरण किया जाना चाहिए।“
सूत्र बताते है कि धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल मुख्यमंत्री रघुवर दास के खासमखास है। उनकी पहुंच सीधे मुख्यमंत्री आवास तक है। उनकी इच्छा फिलहाल भाजपा के टिकट पर धनबाद संसदीय सीट से चुनाव लड़ने की है, इसलिए इधर रघुवर भक्ति में खुब डूबते नजर आ रहे है, उन्हें लग रहा था कि ऐसा करने पर मुख्यमंत्री रघुवर दास और ज्यादा प्रसन्न हो जायेंगे और उनकी रघुवर भक्ति को देकर मनोवांछित वर प्रदान कर देंगे, पर मुख्यमंत्री रघुवर दास कितने प्रसन्न हुए, वो तो बाद की बात है, पर मेयर द्वारा धनबाद की एक सड़क को मुख्यमंत्री रघुवर दास के नाम पर किये जाने की घोषणा ने मुख्यमंत्री रघुवर दास की किरकिरी जरुर कर दी, साथ ही मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल की अद्भुत चमचई को भी जनता के सामने लाकर प्रकट कर दिया, जिसकी सर्वत्र कटु आलोचना हो रही है।