अपराध

धनबाद के सेंट जेवियर्स स्कूल की घटना, शिक्षिका ने अपमानित कर स्कूल से निकाला, दलित छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, शिक्षिका और प्रिंसिपल दोनों गिरफ्तार

धनबाद से एक हृदय विदारक घटना की खबर है। जहां एक दसवीं की दलित छात्रा ने सोमवार को आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या के पूर्व उक्त छात्रा ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है। जिससे पता चल रहा है कि छात्रा का नाम उषा कुमारी है, उसके पिता का नाम स्व. विजय बाउरी है। जो तेतुलमारी हनुमानगढ़ी की रहनेवाली है। सुसाइड नोट में उसने इस बात का उल्लेख किया है कि उसे स्कूल में अपमानित किया गया, जिसकी वजह से वह आत्महत्या करने जा रही है।

उक्त छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि वह तेतुलमारी के सेंट जेवियर्स स्कूल की छात्रा है। आज ही स्कूल में एक शिक्षिका ने उसे सबके सामने थप्पड़ मारा। पूरे स्कूल के बच्चों के सामने बेइज्जत करके स्कूल से बाहर करवा दिया। वह इस बेइज्जती को नहीं सहन कर पा रही है। जिस वजह से वह खुदकुशी कर रही है। उसने शिक्षिका का नाम सिंधु बताया है तथा खुदकुशी के लिए सिर्फ और सिर्फ सिंधु को जिम्मेवार बताई है। साथ ही अपने स्कूल के प्रिंसिपल का नाम आर के सिंह बताया है। उक्त सुसाइड नोट तेतुलमारी थाना प्रभारी को संबोधित करते हुए उसने लिखा है।

इधर बताया जा रहा है कि तेतुलमारी पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल आर के सिंह और शिक्षिका सिंधु सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है। मेडिकल बोर्ड गठित कर उक्त छात्रा के शव को पोर्टमार्टम कर दिया गया है, साथ ही इस घटना की आरोपी शिक्षिका सिंधु और प्रिंसिपल आर के सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्कूली छात्रा की खुदकुशी की घटना के बाद पूरे तेतुलमारी में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय नागरिकों में गहरा आक्रोश भी देखा जा रहा है।