धनबाद के सुप्रसिद्ध समाजसेवी विजय झा व गौतम मंडल पहुंचे सुलतानगंज, नन्दी सेवा ट्रस्ट के लोगों के साथ मिलकर बाबा वैद्यनाथ के भक्तों की सेवा में जुटे
किसी को बाबा वैद्यनाथ पर जल चढ़ाना है। किसी को बाबा वैद्यनाथ के दर्शन करने हैं और किसी को बाबा वैद्यनाथ के भक्तों की सेवा करनी है। बाबा वैद्यनाथ की भक्ति के भी अनेक तरीके हैं। जिसको जैसी भक्ति के माध्यम प्राप्त हो गये अथवा बाबा वैद्यनाथ ने अपनी सेवा में लगा दिया वो उसमें रम गया। यही तो योग है। जिसे हम भक्ति योग के नाम से जानते हैं।
जब-जब श्रावण आता है। इस महीने में बाबा वैद्यनाथ के भक्त अपने-अपने तरीके से बाबा वैद्यनाथ को रिझाने का प्रयास करत हैं। अपनी भक्ति को उनके चरणकमलों में निवेदित करने का प्रयास करते हैं और बाबा वैद्यनाथ उनकी भक्ति को स्वीकार कर, उसे मनोवांछित प्रदान करते हैं, क्योंकि बाबा वैद्यनाथ तो अपने पास कुछ रखते ही नहीं, वो तो सर्वस्व अपने भक्तों में लूटा देते हैं।
बाबा वैद्यनाथ के भक्त को यह पता है कि देवघर में इस चिताभूमि में स्थित बाबा वैद्यनाथ योगी के रुप में स्थित है। यहां आने से समस्त रोगादि, नाना प्रकार के क्लेश व विपदाएं स्वतः समाप्त हो जाती है और बाबा के भक्तों की सेवा करते हैं, बाबा वैद्यनाथ उन पर कुछ विशेष ही कपा लूटाते हैं। शायद यही कारण है कि कई सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं श्रावण महीने में बाबा के भक्तों की सेवा के लिए बिहार के सुलतानगंज से लेकर बाबा वैद्यनाथधाम तक सेवा-शिविर लगाकर सेवा में जुट जाते हैं।
ऐसी ही एक संस्था धनबाद की नन्दी सेवा ट्रस्ट है। जो श्रावण के पवित्र महीने में सुलतानगंज के कटोरिया में एक शिविर लगाती है। इस शिविर में बाबा वैद्यनाथ के भक्तों की विशेष सेवा की जाती है। ट्रस्ट के अध्यक्ष जितेन्द्र यादव विद्रोही24 को बताते हैं कि शिविर में दर्द निवारक तेल के द्वारा बाबा के भक्तों की पैरों की मालिश, एक्वाप्रेशर चिकित्सा, गर्म जल से उनकी सेक आदि की व्यवस्था हमेशा से की जा रही हैं।
यही नहीं उत्तम चिकित्सा के साथ-साथ नाश्ता व भोजन का भी यहां प्रबंध किया गया है और ये सारी व्यवस्था बाबा के भक्तों के लिए निःशुल्क है। वे हर साल श्रावण महीने में यहां आकर बाबा वैद्यनाथ के भक्तों की सेवा में जुट जाते हैं। जिससे उन्हें और उनकी संस्थाओं से जुड़े लोगों को परम आनन्द की प्राप्ति होती है।
पिछले दिनों धनबाद से ही नन्दी सेवा ट्रस्ट की ओर सुलतानगंज के कटोरिया में जहां निःशुल्क कांवरियां शिविर लगाया गया था। वहां बियाडा के पूर्व चेयरमेन विजय झा, सामाजिक कार्यकर्ता गौतम मंडल, पत्रकार रणधीर मिश्रा, अनन्त श्रीकृष्ण उर्फ बिट्टू झा पहुंचे और कांवरिया शिविर में चलाये जा रहे सेवा कार्य को देखकर चकित हो गये। ये सारे लोग ट्रस्ट के सेवा कार्य को देख उनकी सराहना करने से नहीं चूंके।
बियाडा के पूर्व चेयरमेन विजय झा के शब्दों में नन्दी सेवा ट्रस्ट पुटकी धनबाद द्वारा बाबा वैद्यनाथ के भक्तों को निःशुल्क दर्द निवारण तेल के द्वारा मालिश, एक्वाप्रेशर चिकित्सा, गर्म जल का सेक, उत्तम चिकित्सा, नाश्ता भोजन का प्रबंध करना काबिले तारीफ है। सामाजिक कार्यकर्ता गौतम मंडल ने कहा कि यहां रात्रि मे प्रति दिन डाक-बम वालों को पानी, फल, दवा, बिस्कुट, चाकलेट सहित विभिन्न प्रकार की सेवा दी जा रही है, इस कार्य की जितनी प्रशंसा की जाय कम है। बियाडा के पूर्व चेयरमेन विजय झा व सामाजिक कार्यकर्ता गौतम मंडल ने भी नन्दी सेवा ट्रस्ट के इस शिविर में कुछ देर सेवा कार्य कर समय बिताया और ट्रस्ट के लोगों की हौसला बुलंद किया।