EX-CM व ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास के बेटे ललित दास की गंदी हरकत, राजभवन के कर्मचारी की कर दी पिटाई, जान से मारने की दी धमकी, कर्मचारी ने प्रधान सचिव से की लिखित शिकायत
ओडिशा से बेहद ही शर्मनाक रिपोर्ट आ रही है। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुके और अब ओडिशा के राज्यपाल पद को संभाल रहे रघुवर दास के बेटे ललित दास ने राजभवन के एक अधिकारी बैकुंठ प्रधान की पिटाई कर दी है, साथ ही उसे जान से मारने की भी धमकी दे दी है। ललित दास द्वारा किये गये इस कुकर्म की घटना पूरे ओडिशा ही नहीं बल्कि झारखण्ड में भी तेजी के साथ आग की तरह फैल रही है।
बताया जा रहा है कि ललित दास ने यह घटना तब की, जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रथयात्रा के दौरान पुरी में ही थी। बैंकुठ प्रधान ने उक्त घटना की पूरी जानकारी राज्यपाल के प्रधान सचिव को लिखित रुप में दे दी हैं, साथ ही न्याय की गुहार लगाई है। पत्र में उसने कहा है कि उसके साथ बहुत ही गलत हुआ। बताया यह भी जा रहा है कि ये सारी घटना सिर्फ इसलिए हुई थी कि उक्त अधिकारी ने पुरी रेलवे स्टेशन गवर्नर के बेटे ललित दास को पिकअप करने के लिए लग्जरी कार नहीं भेजी।
ललित दास पर आरोप है कि उसने सात जुलाई की रात, लगभग पौने बारह बजे, जब बैंकुठ प्रधान अपने कार्यालय कक्ष में बैठे थे, तब राज्यपाल के निजी रसोइये आकाश सिंह के माध्यम से सूट नं. चार में बुलाया और देखते ही उन्हें गालियां देनी शुरु कर दी और लप्पड़-थप्पड़ भी किया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे दी। बैंकुठ प्रधान ने कहा है कि एनेक्सी में छिपने के बाद भी उसे ढूंढ कर लाया गया और मारपीट की गई।
इसी बीच राजभवन के अधिकारी के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर ओडिशा सेक्रेटेरियट सर्विस एसोसिएशन ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। साथ ही रघुवर दास के बेटे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर डाली है। एसोसिएशन का कहना है कि अभी तक कई दिनों के बीत जाने के बावजूद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
ऐसे भी रघुवर दास का परिवार व उनका कुनबा कई बार इसी प्रकार की हरकतों के लिए सुर्खियों में रहा है। अभी हाल ही में जमशेदपुर में रघुवर दास का भतीजा एक कांड कर दिया, जिसके कारण पूरे जमशेदपुर में चर्चा का विषय रहा। रघुवर दास भी जब मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने भी कई सभाओं में इस प्रकार से आम जनता से पेश आये, जिसे एक सभ्य व्यक्ति कभी भी सही नहीं ठहरा सकता, यही कारण रहा कि आम जनता को भी यह नागवार गुजरा और जनता ने सबक भी सिखाया, उन्हें जमशेदपुर पूर्व विधानसभा से पराजित किया। अगर इनका परिवार इसी प्रकार से काम करता रहा, तो ये तो जायेंगे ही, भाजपा भी सदा के लिए चली जायेगी।