अपनी बात

ECRKU नेता संतोष तिवारी को रेलकर्मचारियों के बच्चों की चिन्ता, महाप्रबंधक को लिखा पत्र, कोरोना की तीसरी लहर आने के पहले ही हो स्वास्थ्य संबंधी सारी तैयारी

पूर्व मध्य रेल कर्मचारी यूनियन के पूर्व सहायक मंत्री संतोष तिवारी ने पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक को एक पत्र लिखा है, पत्र में इस बात का जिक्र है कि कोरोना के संक्रमण काल के दौरान, उसके पहले व दूसरे लहर में सारे रेलकर्मचारी/अधिकारी मिलकर इस कोरोना महामारी से लड़े और सफलता पाई, लेकिन सुनने में आ रहा है कि इसकी तीसरी लहर भी आनेवाली हैं, जो बच्चों के लिए घातक होनेवाली है।

ऐसे में रेलवे कर्मचारी के बच्चे कोरोना के तीसरी लहर के शिकार न बनें, इसके लिए अभी से योजना बनाकर, उस पर काबू पाने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा है कि जितनी जल्द हो सके, इस पर काम चालू हो जाना चाहिए ताकि सुदूर इलाके में काम करनेवाले इन रेलकर्मचारियों के परिवारों के बच्चे सुरक्षित रह सकें तथा रेलवे पर  इसका कोई असर न हो। आखिर पत्र में क्या लिखा हैं? उक्त पत्र को नीचे में दे दिया गया हैं…

सेवा में,

महाप्रबन्धक,

पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर।

बिषय :-कोरोना महामारी के तीसरे वेव को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सुविधा मे सुधार के लिये अनुरोध पत्र।

महाशय,

हम सभी रेल कर्मी आपके नेतृत्व मे पूर्व मध्य रेल‌ के सभी एरिया में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिये दिन रात एक किये हुए हैं। रेल सेवा के अलावा देश सेवा मे भी अग्रणी भूमिका मे पूर्व मध्य रेल सफलतापूर्वक निभा रहा है। इस सभी के बावजूद इस कोरोना महामारी मे रेल कर्मी को खास कर सुदूर रेल एरिया मे स्वास्थ्य सुविधा का अभाव झेलना पड़ा है। कोरोना का प्रथम‌ वेव व दुसरा वेव मे भी कुछ अस्पतालों को छोड़ कर अन्य सभी रेलवे अस्पताल, स्वास्थ्य केन्द्र रेल कर्मी एवं उनके परिवार के हिफाजत मे असफल रहे, जिसका परिणाम हुआ सैकड़ों हमारे रेल कर्मी साथी शहीद हुए।

सर, देश के महान‌ साइंटिस्ट एव चिकित्सक द्वारा यह अनुमान व्यक्त किया गया हॆ कि कोरोना महामारी का तीसरा वेव भी दस्तक देने वाला हॆ। इसमे ज्यादा खतरा बच्चो को होने वाली हैं। उसको देखते हुए आपके नेतृत्व मे पुर्व मध्य रेल मे एक भी रेल कर्मी का बच्चा संक्रमित नहीं हो, इसके लिये कुछ आवश्यक कदम‌ उठाया जाना चाहिये।

  1. सभी स्वास्थ्य केन्द्र मे बीस बेड का कोविड केयर सेन्टर, जिसमें ऒक्सीजन, वेंटिलेटर, के साथ साथ चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ, तकनीकी स्टाफ की व्यवस्था अविलम्ब किया जाये।
  2. सभी प्रमुख मंडलों मे पांच प्रमुख जगहों पर बच्चो के लिये अलग से कोविड सेन्टर की व्यवस्था किया जाये।
  3. सभी रेलवे कॉलोनियों मे सफाई, सेनिटाइजेशन, कोरोना जांच एवं वेक्सिनेशन की सुविधा राज्य सरकार या स्वयं के संसाधन से किया जाये।
  4. कोरोना महामारी मे इससे जुडे अन्य बीमारी जैसे ब्लैक फंगस के उपचार एव दवाई का इन्तजाम सभी स्वास्थ्य केन्द्रो पर कराया जाये।

महोदय हम सभी रेल कर्मी, आपसे रेल सेवा उपरान्त वेतन एव कर्मचारी सुविधा के लिये अनुरोध करते हैं, लेकिन आज इस महामारी मे हम सभी रेल कर्मी अपने एव परिवार ,बच्चो की हिफाजत के लिये अनुरोध कर रहे हैं। हम सभी को पूर्ण विश्वास हॆ कि हमारे संवेदनशील महाप्रवन्धक, इस महामारी मे काफी प्रयास किये ऒर सफलता भी मिली, लेकिन अगली महामारी को झेलने के लिये आपकी नजर दूरदराज मे कार्य कर रहे रेल कर्मी एव परिवारों पर भी होनी चाहिए। पूर्व मध्य रेल सभी जोनो मे प्रथम हैं, तो इस महामारी को निपटने मे भी एक नम्बर रहे इसी आशा ऒर विश्वास के साथ ।

संतोष  तिवारी

पूर्व सहायक महामंत्री

ईसीआरकेयू