ED ने शराब घोटाले को लेकर झारखण्ड के 32 जगहों पर की छापामारी, वित्त मंत्री से लेकर भाजपा के EX-MLA के घरों पर रेड, सरयू ने कहा छापामारी सरकार की ताबूत में आखिरी कील
प्रवर्तन निदेशालय ने आज सत्तारुढ़ दल समेत भाजपाइयों की भी नींद उड़ा दी हैं। सबेरे-सबेरे प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने झारखण्ड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, उनके बेटे रोहित उरांव, विनय सिंह, शराब व्यवसाय में लगे योगेन्द्र तिवारी के साथ-साथ रांची, कोलकाता, दुमका, गोड्डा, देवघर तथा धनबाद जिले के कई इलाकों में छापेमारी की।
बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने योगेन्द्र तिवारी के दुमका स्थित तीन ठिकानों समेत उसके सहयोगी पप्पू शर्मा और अनिल सिंह के घर पर भी छापेमारी की। उधर भाजपा के पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी भी प्रवर्तन निदेशालय के घेरे में फंसते नजर आ रहे हैं। गिरिडीह विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके निर्भय शाहाबादी के मकतपुर स्थित आवास में ईडी ने छापेमारी की।
आज प्रवर्तन निदेशालय ने देवघर में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके विनोदानन्द झा के पोते अभिषेक झा के घर पर भी छापेमारी की। अभिषेक झा जमीन के कारोबार में भी संलिप्त रहे हैं तथा भाजपा के टिकट पर मधुपुर विधानसभा से चुनाव से अपना किस्मत भी आजमा चुके हैं।
इधर ईडी की इस छापामारी पर सरयू राय ने कहा कि शराब घोटाला में चल रही प्रवर्तन निदेशालय की छापामारी की आंच में सत्ता संचालन के बड़े महत्वाकांक्षी स्तंभ ध्वस्त होंगे, तपिश विपक्ष तक जायेगी। यह छापामारी सरकार की ताबूत में आखिरी कील साबित हो सकती है। घोटाला के वे सबूत खुलकर सामने आ जायेंगे, जिन्हे सरकार विधानसभा/विधानसभा समिति से छुपाती रही है।