डालटनगंज स्थित नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में व्याप्त कमियों के बावजूद हस्तगत कर दिये जाने पर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने राज्यपाल के समक्ष जताई आपत्ति, गुणवत्तापूर्ण जांच के लिए राज्यपाल से किया आग्रह
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज राज्य के वित्त, वाणिज्य कर, योजना एवं विकास तथा संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने राज भवन में भेंट की। उक्त अवसर पर राज्यपाल महोदय से उन्होंने नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय, मेदिनीनगर (पलामू) के गुणवत्तापूर्ण भवन निर्माण नहीं होने के संदर्भ में अवगत कराया।
उन्होंने प्रश्नगत भवन निम्न स्तर की होने, निर्माण स्थल पर पेयजल हेतु कोई व्यवस्था नहीं होने एवं दरवाजा-खिड़की नहीं होने का उल्लेख किया। व्याप्त कमियों के बावजूद उक्त भवन विश्वविद्यालय के स्तर से हस्तगत कर लिया गया। उन्होंने नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय, मेदिनीनगर (पलामू) के निर्मित भवन की गुणवत्तापूर्ण जांच हेतु राज्यपाल महोदय से आग्रह किया।
राज्यपाल महोदय ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए तीन सदस्यीय जांच दल गठित किया है। यह समिति दिनांक 17 एवं 18 फरवरी, 2025 को प्रश्नगत योजना का सम्पूर्ण निरीक्षण करेगी तथा प्राक्कलन एवं निर्माण की गुणवत्ता के संबंध में जांच करते हुए उक्त भवन के जल्दबाजी में हस्तगत करने की भी जांच कर अपना प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।