संघ के दिवंगत स्वयंसेवक के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करनेवाले के खिलाफ FIR दर्ज
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक स्वयंसेवक की 13 मार्च को विद्युतस्पर्शाघात से हुई मृत्यु के बाद, मृत स्वयंसेवक के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी एवं अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने पर, “कच्छप ज्योति दीप” के खिलाफ “अमृत रमण” नामक युवक ने अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है।
अमृत रमण ने अपनी प्राथमिकी में लिखा है कि एक समाचार पत्र में छपी समाचार को कट पेस्ट कर कच्छप ज्योति दीप ने अपने फेसबुक एकाउंट पर खुशी जाहिर करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करते हुए हिन्दू धर्म का अपमान किया और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ता के लिए उसने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा “एक पापी तो कम हुआ, भगवान चड्डी गैंग अपने पास बुला लें, आज मेरे तरफ से बीफ (प्रतिबंधित मांस) पार्टी रहेगा। इस पोस्ट से उसकी धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है।”
अमृत रमण ने थाना प्रभारी से अनुरोध किया है कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाय, जिससे समाज में अशांति न फैले। इधर युवा पत्रकार अखिलेश कुमार सिंह ने अपने फेसबुक सोशल साइट पर इस प्रकार की सोच की कड़ी आलोचना करते हुए लिखा है कि विचारधारा की भिन्नता अलग हो सकती है, लेकिन मौत पर जश्न मनाने लगे तो मान लीजिये कि आपकी सोच कुड़ा हो चुकी है। इसी बीच वरिष्ठ पत्रकार विनय चतुर्वेदी ने कमेंट्स में लिखा कि वह जो गिर चुका है, उसे और गिरने का कोई भय नहीं। ऐसे भी कच्छप ज्योति दीप के इस सोच की कई लोगों ने कड़ी आलोचना की है तथा इस सोच को मानवीय मूल्यों के लिए खतरनाक बताया।
सर जी सियाशत मे सब बिकता है।।