अपराध

PM मोदी के निधन की फर्जी वीडियो वायरल करने पर मीडिया प्रोफेशनल व्हाट्सएप्प ग्रुप पर भाजपा ने की कार्रवाई की मांग, प्राथमिकी दर्ज

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निधन की फर्जी वीडियो मीडिया प्रोफेशनल नामक व्हाट्सएप्प ग्रुप में वायरल करने पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि कुछ लोग गरीबों के मसीहा के बढ़ते कद से परेशान हैं।

ऐसे लोग दूसरे लोगों को गुमराह कर रहे हैं। ऐसे वीडियो समाज में घृणा फैलाने का कार्य करते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ओरमांझी थाने में दिलीप मेहता नामक व्यक्ति ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराया है।

जिसमें बताया है कि मीडिया प्रोफेशनल नामक व्हाट्सएप्प ग्रुप में मोदी जी के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया जा रहा है। श्री साहू ने प्रशासन से व्हाट्सएप्प ग्रुप के एडमिन और वीडियो डालने वाले शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मामले में यदि यथाशीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो भाजपा आंदोलनात्मक कदम उठाने को मजबूर होगी।