अपराध

जबर्दस्ती अवैध रुप से क्वार्टर कब्जा करने के लिए आधी रात को पहुंचे इंफ्लूएंसरों और यूट्यूबर्सों की मदद से नये-नये विधायक बने जयराम महतो के खिलाफ चंद्रपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज

सीसीएल बोकारो ढोरी क्षेत्र के सुरक्षा पदाधिकारी सुरेश कुमार सिंह ने बोकारो के चंद्रपुरा थाने में डुमरी विधायक जयराम महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि विधायक जयराम महतो ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ आकर आवास संख्या डी/02 सेन्ट्रल कॉलोनी, मकोली, ढोरी को रंगदारी पूर्वक, अवैध रुप से कब्जा करने की कोशिश की, साथ ही सरकारी काम में बाधा भी डाला तथा क्वार्टर में रखे गये सामानों की चोरी भी कर ली।

सुरेश कुमार सिंह ने प्राथमिकी में इस बात का जिक्र किया है कि गत् 25 दिसम्बर को लगभग साढ़े पांच बजे उन्हें यह सूचना मिली कि मकोली डी/02 क्वार्टर में कुछ अज्ञात लोग पहले से रह रहे प्रशिक्षु पदाधिकारियों का सामान हटा रहे हैं, तथा उन्हें वहां से भगाने की कोशिश भी कर रहे हैं। दो पृष्ठों की प्राथमिकी में इस बात का भी जिक्र है कि रात के करीब दो बजे वहां उपद्रव कर रहे लड़कों के सहयोग में विधायक जयराम महतो भी आ पहुंचे और वे भी इन लड़कों के साथ मिलकर बदतमीजी करने लगे तथा खुद भी अभद्र भाषा का उपयोग करने लगे।

विधायक जयराम महतो मौके पर उपस्थित मजिस्ट्रेट व पुलिसकर्मियों को ही औकात में लाने की बात बोलने लगे, जिस पर मजिस्ट्रेट के द्वारा इस भीड़ को नाजायज घोषित किया गया। पुलिस को क्वार्टर में घुसे लड़कों को बाहर निकालने का निर्देश दिया गया। जब पुलिस क्वार्टर में घुसे उपद्रवियों को हटाने की कोशिश की तो विधायक और आग-बबूला हो गये। कोई भी उपद्रवी क्वार्टर से बाहर नहीं निकला। बल प्रयोग इसलिए नहीं किया गया, क्योंकि वहां हिंसा भड़क सकती थी। उक्त भीड़ में कई लड़के नशे में थे।

राजनीतिक पंडितों का कहना है कि विधायक जयराम महतो की हरकतें अब बढ़ती ही चली जा रही हैं। वे अब वो सब करने लगे हैं, जो एक गलत व्यक्ति पद पाते ही, वो हर कानून को तोड़ने की कोशिश करता है, जिसकी रक्षा करने की जिम्मेदारी उसे ही होती हैं। इंफ्लूएंसरों और यूट्यूबर्सों की मदद से राजनीतिक पहचान बनानेवाले इस शख्स ने उन सारे नियमों व कानूनों तथा संवैधानिक मूल्यों को चुनौती देने का लगता है कि संकल्प ले लिया है। अभी तो शुरुआत हैं, देखिये ये नया-नया विधायक बना शख्स और कैसी-कैसी हरकतें कर कानून की धज्जियां उड़ाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *