करनौती के पंचायत समिति सदस्य समेत अन्य पर सोमवार तक हो जायेगी प्राथमिकी, मामला प्रखण्ड कार्यालय में हंगामा का
करनौती ग्राम के दलित टोले के करीब तीन सौ लोगों को लेकर पंचायत समिति सदस्य चंद्र प्रकाश ने बख्तियारपुर ब्लॉक में पिछले दिनों जमकर हंगामा किया था, जिस हंगामे को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने हंगामा करनेवाले सभी लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया था।
बताया जाता है कि करीब चार दिन बीत गये, लेकिन अभी तक इन लोगों के खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई, आज जब बख्तियारपुर के अंचलाधिकारी रघुवीर प्रसाद से इस संबंध में बातचीत हुई, तो उनका कहना था कि कल यानी रविवार, नहीं तो सोमवार को किसी भी हालत में प्राथमिकी दर्ज करवा दिया जायेगा।
बताया जाता है कि करनौती के दलित टोले के लोगों, जिसमें महिलाएं अधिक थी, पंचायत समिति सदस्य चंद्र प्रकाश ने हंगामा किया था, चंद्र प्रकाश का कहना था कि उनके इलाके में बाढ़ आई हुई है, इसलिए बाढ़ आपदा राशि का भुगतान पीड़ितों को की जाय, जबकि अधिकारियों का कहना था कि इस इलाके में बाढ़ आया ही नहीं।
कुछ इलाकों में केवल बाढ़ से आंशिक रुप से फसल नष्ट हुई है, अधिकारियों का कहना था कि बाढ़ तब माना जाता, जब पूरा गांव बाढ़ के पानी से घिरा होता तथा उस गांव का संपर्क सूत्र बाकी इलाकों से कटा होता, लेकिन ऐसा यहां कुछ नहीं था। हंगामा करनेवाले अधिकारियों के इन बातों को मानने को तैयार नहीं थे।
और बाढ़ राहत राशि लेने के लिए अधिकारियों के उपर अनुचित रुप से दबाव बना रहे थे, जिसका विरोध अधिकारियों का दल कर रहा था, बाद में अधिकारियों ने इन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण थी। जिसे देखते हुए जिलाधकारी ने मानदंड के खिलाफ लोगों द्वारा राशि लेने का दबाव बनाने एवं विधि-व्यवस्था का संकट उत्पन्न करने के मामले में अंचलाधिकारी को संबंधित पंचायत समिति सदस्य समेत अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था।