सारे कार्यक्रम को छोड़ सड़क दुर्घटना में घायलों को बचाने में लगे पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा
आज खरसावां के धरमडीह के पास में भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। बताया जाता है कि दो मोटर साइकिल के आमने-सामने की भिड़ंत में पाचं लोग बुरी तरह घायल हो गये। ये घायल सड़क पर बुरी अवस्था में पड़े हुए थे, तभी उधर से गुजर रहे पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की इन घायलों पर नजर पड़ी, और इन घायलों को वे अपने वाहनों में उठाकर सरायकेला सदर अस्पताल ले गये।
बताया जाता है कि इसी बीच एक घायल युवक की मौत हो गई। डाक्टरों ने बाकी घायलों की स्थिति को देखते हुए एमजीएम अस्पताल जमेशदपुर रेफर कर दिया, बताया जाता है कि एमजीएम अस्पताल पहुंचने के क्रम में दो और लोगों की मौत हो गई, फिलहाल दो लोग गंभीर स्थिति में वहां भर्ती है, जिनका युद्धस्तर पर इलाज चल रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने हालांकि अपनी ओर से सभी को बचाने का भरपूर प्रयास किया, जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। ज्ञातव्य है कि आज पूर्व मुख्यमंत्री को कई कार्यक्रमों में भाग लेने जाना था, पर जो धरमडीह में उन्होंने वीभत्स सड़क दुर्घटना देखी, इससे वे बहुत द्रवित हो गये और घायलों की सेवा में लग जाना ही महत्वपूर्ण समझा। इधर जिन कार्यक्रमों में उन्हें शामिल होना था, वहां नहीं पहुंच पाने के कारण, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने आयोजकों से माफी मांगी है।