गोड्डा पुलिस ने ललमटिया के डकैत चौक पर मारे गये जोहान किस्कू के तीन हत्यारों को किया गिरफ्तार, हत्याकांड में प्रयुक्त हथियारों की भी हुई बरामदगी
गत् पांच नवम्बर को ललमटिया थाना क्षेत्र के डकैत चौक पर जोहान किस्कू को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया था, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उक्त हत्याकांड में आज गोड्डा पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ इनके पास से हत्याकांड में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी भी कर ली है।
गोड्डा पुलिस के अनुसार जोहान किस्कू की हत्या मामले में ललमटिया थाना में कांड संख्या 110/2024 में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी। जिसको लेकर बाद में एक एसआइटी का भी गठन किया गया था। एसआइटी के गठन के बाद तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर स्थानीय पुलिस ने बिपिन किस्कू, बिटुआ हेम्ब्रम और मजीबुल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान तीनों अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।
इन अपराधियों का कहना था कि मृतक जोहान किस्कू की हत्या इन सभी ने मिलकर की थी, हत्या का कारण आपसी रंजिश व घरेलू संपत्ति विवाद था। इन अपराधियों में बिपिन किस्कू और मजीबूल अंसारी की पूर्व में भी विभिन्न अपराधों में संलिप्तता रही है। स्थानीय पुलिस ने इनके पास से दो पिस्तौल, पांच देसी कट्टे, 11 जिन्दा कारतूस, दो मैगजीन, एक खोखा, पांच डेटोनेटर और बम बनानी की सामग्री, एक मोटरसाइकिल तथा घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल भी बरामद की है।