सरकार बदल गई, पर झारखण्ड का IPRD नहीं सुधरा, हेमन्त के शपथ ग्रहण की फोटो साइट पर उपलब्ध नहीं
आम तौर पर देखा जाता है कि जहां भी कही सरकार बदलती है तो सारे विभाग सक्रिय हो जाते हैं, और नई सरकार के अनुरुप कार्य करने प्रारम्भ कर देते हैं, लेकिन राज्य का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग अभी भी रघुवर शैली को अपनाये हुए हैं, या यो कहें कि रघुवर भक्ति से मुक्त नहीं हो पाया है।
अब जरा देखिये, शाम के सात बज गये, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दोपहर में ही ले ली, चार से पांच घंटे बीतने को आये, मोराबादी जहां शपथ ग्रहण हुआ, वहां से आइपीआरडी की दूरी एक किलोमीटर से भी कम हैं, पर अभी तक आइपीआरडी के लोगों ने हेमन्त सोरेन के शपथ ग्रहण की फोटो नहीं डाली है। जिससे समाचार जगत को परेशानी हो रही हैं, या वे लोग जो आइपीआरडी की साइट पर ही निर्भर हैं, उन्हें अभी तक फोटो उपलब्ध नहीं हुआ, जबकि अब तक कई अखबारों के कई संस्करण निकल चुके हैं।
आइपीआरडी की साइट पर समाचार तो उपलब्ध है, पर फोटो नहीं, जिसके कारण लोग मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के फेसबुक पेज पर जाकर, उनके विजयूल से फोटो निकाल रहे है, जिससे फोटो की क्वालिटी ठीक नहीं आ रही। लोगों का कहना है कि हेमन्त सरकार को इस आइपीआरडी पर भी ध्यान देना चाहिए ताकि जो पूर्व में गड़बड़ियां होती रही हैं, वो न हो।
और लोग अपने सरकार के कार्य प्रणालियों व उनकी उपलब्धियों को सही ढंग से देख सकें तथा समाचार जगत से जुड़े लोगों को समाचार प्राप्त करने में कठिनाइयां न हो, फिलहाल विभागीय अधिकारियों को चाहिए कि हेमन्त सोरेन के शपथ ग्रहण की फोटो जल्द डाले, ताकि बाहर के अन्य अखबारों को कोई दिक्कत नहीं हो।