अपनी बात

राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद के कुलपति प्रो सुखदेव भोई को भ्रष्टाचार में संलिप्त पाये जाने के कारण कुलपति के पद से किया पदमुक्त

राज्यपाल-सह-झारखण्ड राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति सी पी राधाकृष्णन ने आज बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद के कुलपति प्रो सुखदेव भोई को कुलपति के पद से पदमुक्त करने का आदेश दिया। विदित हो कि प्रो सुखदेव भोई के विरुद्ध विभिन्न स्तरों से कई गंभीर शिकायतें कुलाधिपति कार्यालय को प्राप्त हुई थी, जिस पर राज भवन द्वारा जांच का आदेश दिया गया था।

उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा आरोपों की जांच हेतु एक टीम गठित की गई। राज्यपाल के निदेश के आलोक में टीम द्वारा गहन जांच कर जांच प्रतिवेदन  समर्पित किया गया, जिसमें बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद के कुलपति द्वारा प्रशासनिक एवं वित्तीय अनियमितता बरतने की कई गंभीर शिकायतों की पुष्टि की गई। समीक्षोपरांत कुलपति का आचरण व कृत्य विश्वविद्यालय के हित में नहीं पाया गया।

अतः राज्यपाल ने प्रो सुखदेव भोई को कुलपति पद की गरिमा के विरुद्ध कार्य करने के आरोप में पदमुक्त करने का आदेश दिया। राज्यपाल ने कहा कि राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय द्वारा किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार क्षम्य नहीं है, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इधर प्रो. सुखदेव भोई पर राजभवन द्वारा हुई कार्रवाई की खबर पूरे झारखण्ड के शिक्षा जगत में फैल गई। लोग तरह-तरह की चर्चा में जुट गये।