राजनीति

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्यों को राज भवन के अशोक उद्यान में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज राज भवन स्थित अशोक उद्यान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राधाकृष्ण किशोर, दीपक बिरुवा, चमरा लिंडा, संजय प्रसाद यादव, रामदास सोरेन, इरफान अंसारी, हफीजूल हसन, दीपिका पाण्डेय सिंह, योगेंद्र प्रसाद, सुदिव्य कुमार एवं शिल्पी नेहा तिर्की को झारखण्ड राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सभी मंत्रीगण को शपथ लेने के उपरांत उन्हें शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने मंत्रियों की नियुक्ति संबंधी वारंट को पढ़ा तथा राज्यपाल के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी द्वारा मंत्रिपरिषद् में शामिल सभी सदस्यों को शपथ ग्रहण हेतु आमंत्रित किया गया।

मंत्रीगण के शपथ ग्रहण के पूर्व राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने झारखण्ड विधान सभा के वरिष्ठ सदस्य प्रो. स्टीफन मरांडी को झारखण्ड विधान सभा के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाई। उक्त शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा उनकी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन, सांसदगण, विधायकगण तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा व पुलिस सेवा के वरीय पदाधिकारीगण समेत कई गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *