धर्म

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार सेवा फाउंडेशन द्वारा देवघर में आयोजित ‘श्री मंगलधाम’ भूमि पूजनोत्सव में हुए सम्मिलित

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार आज देवघर में हनुमान जयंती के अवसर पर सेवा फाउंडेशन, देवघर द्वारा आयोजित ‘श्री मंगलधाम’ के भूमि पूजनोत्सव में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर राज्यपाल ने भगवान हनुमान को न केवल शक्ति और भक्ति का प्रतीक, बल्कि निःस्वार्थ सेवा, आत्मसंयम और कर्तव्यपरायणता का आदर्श बताया। उन्होंने कहा कि यह पावन दिन हम सभी को अपने कर्तव्यों का पालन, पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ करने का संकल्प दिलाता है।

राज्यपाल ने कहा कि देवघर केवल एक धार्मिक तीर्थ नहीं, बल्कि श्रद्धा, आस्था और आध्यात्म की दिव्य भूमि है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र एक समृद्ध धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन केंद्र के रूप में विख्यात है। उन्होंने विश्वास जताया कि आधारभूत संरचना के सशक्त विकास के माध्यम से देवघर को राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर भी विशिष्ट स्थान दिलाया जा सकता है।

राज्यपाल ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि सेवा फाउंडेशन, देवघर  शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कौशल विकास के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के वंचित वर्गों की सेवा से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि ऐसे सेवाभाव युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे और श्री मंगलधाम श्रद्धा और सेवा का संगम स्थल बनकर मानव कल्याण की भावना को निरंतर प्रज्वलित करता रहेगा। राज्यपाल ने सभी उपस्थित जनों से आग्रह किया कि वे परोपकार, संयम और सेवा के पथ पर अग्रसर हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *