कोर्ट फीस बढ़ोतरी वापस ले हेमन्त सरकार, राज्य में केरल मॉडल लागू करें – वामदल
झारखंड सरकार द्वारा कोर्ट फीस में की गई बढ़ोतरी के खिलाफ आज वामदलों के कार्यकर्ताओं ने अल्बर्ट एक्का चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। कोर्ट फीस में बेतहाशा वृद्धि वापस लो, न्याय के अधिकार से गरीबों को वंचित करना बन्द करो, भूमि लूट और भ्रष्टाचार बढ़ाने वाली महंगी न्यायिक प्रक्रिया नहीं चलेगा के नारे के साथ भाकपा माले, माकपा, भाकपा समेत वामदलो के कार्यकर्ताओं ने आज विरोध प्रदर्शन कर कोर्ट फीस बढ़ोतरी वापस लेने की मांग की।
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए माकपा के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि वाम दल शुरु से कोर्ट फीस में बढ़ोतरी का विरोध करती रही हैं। मंहगी कोर्ट फीस न्याय की प्रक्रिया को और जटिल बना देगी। झारखंड सरकार केरल मॉडल को झारखंड में लागू करे। भाकपा माले के राज्य स्थाई कमेटी सदस्य भुवनेश्वर केवट ने कहा कि मंहगी कोर्ट फीस के खिलाफ़ विरोध की आवाज़ उठना लाज़मी है।
जब मामूली मुकदमें में आर्थिक अभाव में आदिवासियों, दलितों और गरीब लंबे समय जेलो में रहने को मजबूर हैं, ऐसे हालात में कोर्ट फीस में बढ़ोतरी से भू माफिया द्वारा जमीन की लूट के खिलाफ़ लड़ाई व न्यायालय से न्याय पाने की उम्मीद कमजोर होने के बाद अपराधिक और भ्रष्टाचार के मामले में बढ़ोतरी होगी। भाकपा माले विधायक विनोद कुमार सिंह ने इसी वजह से इस मामले को सदन में ही विचार के लिए प्रवर समिति में भेजने की बात कही थीं।
विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में भाकपा माले के वरिष्ठ नेता मोहन दत्ता, नगर कमेटी सचिव नन्दिता भट्टाचार्य, नदीम खान, माकपा के जिला सचिव सुखनाथ लोहरा, एसके राय, वीना लिंडा, तरूण कुमार, मंसा लोहरा, जयंत पांडे, विरेन्द्र कुमार, सुमंत कुमार साहू आयती तिर्की, शान्ति सेन, एनामुल हक, मेवा उरांव, राजेश कुजूर,आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे।