राजनीति

हेमन्त ने मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी मामले को लेकर CM ‘रघुवर दास’ और ‘प्रभात खबर’ को लगाई लताड़

नेता प्रतिपक्ष हेमन्त सोरेन झारखण्ड की वर्तमान स्थिति को लेकर कुछ ज्यादा ही आक्रोशित है, साथ ही वे आक्रोशित है राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के बचकाना बयान और खुद को झारखण्ड में सर्वाधिक प्रसारित होनेवाले अखबार का रट लगानेवाले समाचार पत्र प्रभात खबर की भूमिका को लेकर। वे अपने सोशल साइट में इन दोनों को खुब लताड़ लगाई है, जिसको लेकर उनका सोशल साइट पर छाया यह बयान काफी वायरल हो रहा है।

नेता प्रतिपक्ष हेमन्त सोरेन ने, राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के उस बयान की जमकर खिल्ली उड़ाई, जिसमें उन्होंने कहा है कि “साढ़े चार साल पहले झारखण्ड के माथे पर भ्रष्टाचार और घोटाले का कलंक लगा था। हमारी सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था दी और आज राज्य का हर नागरिक गर्व से कहता है कि हां, मैं झारखण्डवासी हूं।”

हेमन्त सोरेन का कहना है कि अरे राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास जी, एक बार स्वास्थ्य मंत्री से भी पूछ लेते? क्या वो सहमत है, इस कथन से, आपके मंत्री इतने गिरे हुए है कि पचास हजार पर कमीशन नहीं छोड़ते और आप ईमानदारी की पाठ पढ़ाते है। अरे मुख्यमंत्री जी लिखते हुए जरा सोच लीजिये – हाथी किसने उड़ाई? कम्बल किसने लूटा? टैब में कमीशन किसने खाई? डस्टबीन में किसने लूटा? बिजली विभाग की चोरी और पोषाहार घोटाला आदि ये सब मामला क्या है?

वहीं प्रभात खबर की एक कटिंग का हवाला देते हुए, नेता प्रतिपक्ष हेमन्त सोरेन ने कहा कि आज अखबारों में सच को सच लिखने की हिम्मत भी नहीं बची है। यहां अगर विपक्ष का कोई नेता होता तो सोचिये कैसी हेडलाइन बनती? पूरे प्रदेश में लोगों ने विडियो देखा, पर इसे भी झूठला सकते हैं ये। लगता नहीं, रघुवर दास में हिम्मत है, इन पर कार्रवाई करने की, क्योंकि पूरे तंत्र को इन्हें बचाने और राहुल को फंसाने में लगा दिया गया है।