राजनीति

हेमन्त सोरेन का बयान – भाजपा का चुनाव लड़ने का तरीका अंग्रेजों वाला, ये भी वहीं कर रहे हैं, बल्कि उससे भी बहुत आगे बढ़कर, इसलिए आम जनता सावधान रहें, देश व राज्य को बचाने के लिए वोट करें

भाजपा-आजसू के पिछले पांच दिनों में हुए चुनावी सभाओं से स्पष्ट है कि वे चुनाव सिर्फ और सिर्फ धार्मिक भावनाओं को भड़काकर लड़ना चाहते हैं। इनमें उन्हें महारत हासिल है और उनके अनुसार यह चुनाव जीतने का आसान तरीका है। यह वही तरीका है, जो अंग्रेजों ने उपयोग किया था, और ये भी वही कर रहे हैं, बल्कि उससे भी बहुत आगे बढ़कर। ये कहना है, झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का, जिन्होंने यह विचार सोशल साइट के माध्यम से आम जनता के बीच रखी।

हेमन्त सोरेन का कहना है कि अगर आप झारखंड के इस चुनाव में मतदान के बारे में अभी भी संदेह में हैं, तो कृपया झारखंड के मूल्यों को याद करें – वे मूल्य जिन्हें हमारे पूर्वजों ने हमें सिखाया है। भगवान बिरसा से लेकर बाबा साहब द्वारा रचित महान संविधान के मूल्यों को याद कीजिए। ये मूल्य हमें जाति, पंथ और धर्म से ऊपर उठकर मतदान करने की समानता प्रदान करते हैं। यह चुनाव ऐसा वक्त है जब आपका मत गिना जाता है, आपके होने का सबूत देता है।

हेमन्त सोरेन आगे लिखते हैं कि आपके और हमारे अधिकारों की रक्षा का संकल्प दोहराया जाता है। यह असाधारण सौभाग्य है कि हम उन महापुरुषों द्वारा निर्मित लोकतंत्र में रहते हैं जो हमें अपनी आवाज़ उठाने का अवसर देता है। आपका मत हमारे राज्य के भविष्य को निर्धारित करता है – वह भविष्य जिसे हमारी आने वाली पीढ़ियां विरासत में पाएंगी। यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। इसलिए मेरा आग्रह है कि – आप मतदान अवश्य करें।